सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती से माफी की मांग

Avatar photo

Published on:

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput Case : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चार साल की विस्तृत जांच के बाद अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिल गई है।

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि सुशांत की मौत में किसी बाहरी साजिश या गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को नेशनल विलेन बनाने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग जोर पकड़ रही है।

सोशल मीडिया पर उठी माफी की मांग

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अब रिया चक्रवर्ती के समर्थन में सामने आ रहे हैं। कई लोग यह कह रहे हैं कि रिया को बिना सबूत के दोषी ठहराया गया और उनकी छवि खराब की गई। एक यूजर ने लिखा, “यह एक स्वाभाविक आत्महत्या का मामला था, जिसमें किसी भी प्रकार की साजिश नहीं थी। इस देश को अब रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “रिया चक्रवर्ती को उनके साथ हुए अन्याय के लिए अब कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।” वहीं, कुछ यूजर्स ने रिया की हिम्मत और धैर्य की तारीफ की, क्योंकि उन्होंने इस पूरे विवाद के दौरान चुप्पी बनाए रखी।

रिया के वकील का बयान

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने भी सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सीबीआई ने लगभग साढ़े चार साल की गहन जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है।

हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने हर पहलू से जांच की और सच्चाई को सामने लाया। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में फैली झूठी कहानियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।”

यह भी पढ़ें : शहीद दिवस 2025: अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शौर्यगाथा

एम्स रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच

सीबीआई ने एम्स की फॉरेंसिक टीम से भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करवाई थी। एम्स की रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया था कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले। सोशल मीडिया चैट्स को भी फॉरेंसिक जांच के लिए अमेरिका भेजा गया था, और वहां से मिली रिपोर्ट में भी किसी छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के पास विकल्प

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद सुशांत के परिवार के पास मुंबई कोर्ट में ‘प्रोटेस्ट पेटिशन’ दाखिल करने का विकल्प मौजूद है। सुशांत के पिता ने पहले रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर पैसे हड़पने और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, अब जांच एजेंसी ने रिया को क्लीन चिट दे दी है।

ड्रग्स केस में भी मिली थी जमानत

सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में रिया को जमानत मिल गई थी। इस केस में भी कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण रिया को राहत मिली थी।

रिया की चुप्पी और बहादुरी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया ट्रोलिंग और मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके, उन्होंने चुप्पी बनाए रखी और अब क्लोजर रिपोर्ट के बाद उनका पक्ष सही साबित हुआ है। कई यूजर्स रिया की सहनशीलता और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट के बाद यह मामला अब लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन रिया चक्रवर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा इस बात की ओर इशारा करती है कि यह घटना अभी भी लोगों के दिलों और दिमाग में ताजा है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment