कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क और सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क के 106 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
रिक्ति विवरण (Vacancy Details):
- सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क (Senior Secretariat Assistant/Upper Division Clerk): 70 पद
- जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क (Junior Secretariat Assistant/Lower Division Clerk): 36 पद
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria):
जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क:
- कोई भी स्थायी या नियमित रूप से नियुक्त अस्थायी ग्रुप ‘सी’ कर्मचारी जिसकी ग्रेड सैलरी 1800 रुपये हो और जो अन्य पात्रता शर्तें पूरी करता हो, आवेदन कर सकता है।
- उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- अधिकतम आयु सीमा: 45 वर्ष।
यह भी पढ़ें : BTSC Recruitment 2025 : बिहार के सरकारी अस्पतालों में 7274 पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
(SSC )सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क:
- नियमित रूप से नियुक्त जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि वे अधिसूचना में दी गई पात्रता शर्तें पूरी करते हैं।
- अधिकतम आयु सीमा: 50 वर्ष।
आयु में छूट: रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी डिटेल्स (Salary Details):
- जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक।
- सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक।
चयन प्रक्रिया (Selection Process): उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply):
- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने का पता: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी मुद्रित प्रति और आवश्यक दस्तावेज संबंधित सेवा/संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारी से सत्यापित करवाकर निम्नलिखित पते पर भेजनी होगी:
“क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक संख्या 12, सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003”
यह आवेदन 20 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। आवेदन समय सीमा के बाद भेजे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2025
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: मई-जून 2025
अधिक जानकारी और विस्तृत अधिसूचना के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।