एसएस राजामौली की ‘वाराणसी’: महेश बाबू का अब तक का सबसे खतरनाक लुक, प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड वापसी और 30 मिनट का डर पैदा कर देने वाला सीन!
भारतीय सिनेमा में जब भी भव्यता, कल्पना और दमदार कहानी की बात होती है, एक नाम सबसे आगे आता है — एस.एस. राजामौली। बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों से दुनिया का दिल जीतने वाले राजामौली अब अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘Varanasi’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में थी, लेकिन जैसे ही इसका फाइनल टाइटल और फर्स्ट लुक सामने आया, सोशल मीडिया सचमुच फट पड़ा।
प्रियंका चोपड़ा की ग्रैंड एंट्री — देसी लुक में छा गईं
6 साल बाद भारतीय फिल्मों में वापसी कर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने ‘Varanasi’ इवेंट में व्हाइट हेवी वर्क लहंगे में एंट्री की और पूरे इवेंट की शान बन गईं।
स्टेज पर आते ही उनका नमस्ते करना, ट्रैडिशनल ज्वेलरी, चोटी और बिंदी — दर्शकों के दिल जीत गए।
उन्होंने कहा:
“ये वो धरती है जहां लौटकर आने में हमेशा खुशी मिलती है।”
प्रियंका ने महेश बाबू और उनकी फैमिली का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें “घर जैसा” महसूस करवाया।
उनका वादा सबसे ज्यादा दिल जीत ले गया —
“अगली बार जब आऊँगी, तो तेलुगू बोलकर दिखाऊँगी।”
प्रियंका का अवतार — ‘मंदाकिनी’
फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रियंका पीली साड़ी, हाथ में गन और एक्शन मोड में नजर आती हैं—एक ऐसी महिला किरदार के रूप में जो दिखने से कहीं ज्यादा खतरनाक है।
महेश बाबू का पहला लुक — रोंगटे खड़े करने वाला
इवेंट के दौरान महेश बाबू की एंट्री ही फिल्मी थी —
एक मैकेनिकल सफ़ेद सांड पर सवार होकर!
तीज़र में उनका चेहरा खून से सना दिखता है, त्रिशूल हाथ में और आंखों में आग।
पहली बार राजामौली के साथ काम कर रहे महेश बाबू ने कहा—
“यह लाइफटाइम प्रोजेक्ट है। पूरा भारत हम पर गर्व करेगा।”
फिल्म में 30 मिनट का ‘खौफनाक सीक्वेंस’
फिल्म के राइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि ‘Varanasi’ में एक ऐसा 30-मिनट का सीक्वेंस है जिसे देखकर दर्शकों के होश उड़ जाएंगे।
यह हिस्सा ‘विश्वरूपम’ और रामायण के एक महत्वपूर्ण एपिसोड से प्रेरित है।
-
हाई-ऑक्टेन एक्शन
-
भगवान राम के युद्ध स्वरूप की झलक
-
भारी-भरकम VFX
-
और महेश बाबू की अब तक की सबसे उग्र परफॉर्मेंस
कुछ सीन पहले ही केन्या, हैदराबाद और ओडिशा में शूट हो चुके हैं।
₹1188 करोड़ का बजट — भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल
अंतरराष्ट्रीय पोर्टल के अनुसार, फिल्म का बजट 135 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 1188 करोड़ रुपये है।
यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नई ऊँचाई साबित होने वाली है।
कब रिलीज होगी ‘Varanasi’?
फिल्म संकरी 2027 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
IMAX फॉर्मेट में रिलीज होने वाली यह फिल्म भारतीय सिनेमा की विजुअल पहचान बदल सकती है।
फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण
-
टाइम-ट्रेवल एडवेंचर
-
मिथोलॉजी + साइंस का यूनिक मिश्रण
-
महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन की सुपरस्टार कास्ट
-
राजामौली की मैजिकल विज़न







