Short Term Courses :
अगर आप भी अपनी भविष्य को लेकर चिंतित हैं आप समझ नहीं पा रहे क्या करें और क्या नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Courses बता रहे हैं जिनसे आप अपना कैरियर बना सकते हैं यह Courses आप 12th के बाद कर सकते हैं यह Short Term Courses है इनको 3 से 6 महीने में आप पूरा कर सकते हैं और अच्छी Job भी ले सकते हैं और अपना Business भी शुरू कर सकते हैं आज का सारा काम डिजिटल हो चुका है इन Courses को करने के बाद आप ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि कर सकते हैं और कोर्स पूरा होने के बाद बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियों में भी आपको Job के अवसर भी मिल जाते हैं
चार्टेड अकाउंटेंट
CA का मतलब होता है चार्टर्ड अकाउंटेड यह देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है यह कॉमर्स स्ट्रीम में यह सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है कोर्स को करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है पर इस कोर्स में आप अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री का काम सीखते हैं CA एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अकाउंटिंग, फाइनेंस और टैक्सेशन के विशेषज्ञ शामिल होते हैं। CA की उपाधि केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा (सीए फाइनल) पास करने के बाद ही दी जाती है।
इवेंट मैनेजमेंट
दोस्तों आज के समय में हर दिन कोई ना कोई event का आयोजन होता है शादी समारोह, फैशन शो ,business event, theme party, award function, live concert, professional event, television show.
Event management में आपको यह सारे प्रोग्राम को अच्छी तरीके से Manage करना होता है। event management में आपको प्रोग्राम Organise करना सिखाया जाता है, Event Management में आपको क्लाइंट के According काम करना होता है क्लाइंट का जितना बजट होता है आपको उसी बजट में अच्छे से अच्छा प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करके देना होता है
तथा इवेंट में आए हुए लोगों को भी मैनेज करना होता है जैसे आए हुए लोगों को सारी सुविधा उपलब्ध है कि नहीं, रस्में , रीति रिवाजें सभी को मैनेज करना होता है इवेंट मैनेजर बनने के लिए उसके अंदर Time management, Good communication skill ,Innovative ,Logistics management ,Thinking power,Creativity,इवेंट मैनेजर के अंदर Client की बातों को समझने के गुण होने चाहिए और Client के बजट की अंदर ही उनको एक अच्छा समारोह आयोजित करना होता है यह कोर्स करने के बाद आप अच्छा खासा Earn कर सकते हैं इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज हैं एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (AAFT), नोएडा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (NIEM), मुंबई एशियन , International Institute of Event Management
ग्राफिक डिजाइनिंग
डिजाइनिंगमें कंटेंट को रचनात्मक रूप दिया जाता हैऔर कलर ,टेस्ट ,इमेज और बनावटआदि का प्रयोग किया जाता है डिजाइनिंग का प्रयोग ग्राफिक डिजाइनिंग में विजुअल कंटेंट बनाया जाता है ग्राफिक मार्केटिंग, बिजनेस प्रमोशन, प्रोडक्टिविटी आदि के लिए करती है इस कोर्स को 3 से 6 महीने में पूरा किया जा सकता हैऔर इससे अच्छी खासी Income भी जनरेट की जा सकती है
Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आजकल बहुत Popular हो चुका है हर कोई इसका प्रयोग कर रहा है चाहे वह बिजनेस हो Job हो या कोई Start up डिजिटल मार्केटिंग में पहले पोस्टर ,बैनर, टेंप्लेट ,विज्ञापन आदि अखबारों द्वारा किया जाता था लेकिन अब यह सब काम डिजिटल हो चुका है सभी लोग इन कामों को ऑनलाइन द्वारा करते हैं इसको उसको करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं या अपना कोई बिजनेस भी खोल सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग में सैलरी उसके काम के हिसाब से मिलती है आप 1 महीने में 15 से 50000 तक कमा सकते हैं
Yog or Jim Trainer
आजकल सभी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो चुके हैं अगर आप ऑनलाइन या कोई टेक्निकल काम नहीं करना चाहते हैं तो आप योग और जिन ट्रेनर का कोर्स भी कर सकते हैं इसको सीखने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता है इस कोर्स को करने के बाद आप योगा ट्रेनर बन जाते हैं इसमें भी आजकल अच्छा खासा पैसा है अगर आपको इस कोर्स को करने में रुचि है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं