शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, ढाका कोर्ट ने जब्त की संपत्ति और बैंक खाते

Avatar photo

Published on:

sheikh hasina

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (sheikh hasina) की कानूनी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। ढाका की एक अदालत ने बुधवार को उनके धानमंडी स्थित आवास ‘सुदासदन’ और उनके परिवार की अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, अदालत ने उनके परिवार से जुड़े 124 बैंक खातों को भी सील करने के निर्देश दिए हैं।

अदालत का बड़ा आदेश

ढाका मेट्रोपॉलिटन के वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन गालिब ने भ्रष्टाचार निरोधी आयोग (एसीसी) के आवेदन पर यह फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश के अनुसार, शेख हसीना की संपत्ति के अलावा उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल, बहन शेख रेहाना और उनकी बेटियों ट्यूलिप सिद्दीकी और रदवान मुजीब सिद्दीकी की कुछ अन्य संपत्तियां भी जब्त कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि ‘सुदासदन’ आवास का नाम शेख हसीना के दिवंगत पति और परमाणु वैज्ञानिक एमए वाजेद मिया के नाम पर रखा गया था।

यह भी पढ़ें : Kartik Aaryan और Sreeleela की डेटिंग की खबरों पर लगी मुहर? IIFA 2025 में मां के बयान से बढ़ीं अटकलें

sheikh hasina पर बढ़ा कानूनी शिकंजा

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध प्राधिकरण (ICT) ने शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। हसीना पर सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं।

बता दें कि शेख हसीना (sheikh hasina) पिछले साल 5 अगस्त को अपदस्थ होने के बाद से भारत में रह रही हैं। उसी दिन उनकी पार्टी अवामी लीग की 16 साल पुरानी सरकार को हटा दिया गया था।

भारत से बेहतर संबंधों की वकालत

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छे संबंध बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम पहले ही आपसी संबंधों को मजबूत करने पर जोर दे चुके हैं, बाकी मुद्दों पर सही समय पर चर्चा होगी।”

इससे पहले, शेख हसीना के करीबी सहयोगी रब्बी आलम ने कहा था कि वह बांग्लादेश की राजनीति में वापसी करेंगी और प्रधानमंत्री बनकर लौटेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया कि उन्होंने हसीना और उनके समर्थकों को सुरक्षित यात्रा मार्ग प्रदान किया।

अब देखना यह होगा कि शेख हसीना अपनी राजनीतिक और कानूनी चुनौतियों से कैसे निपटती हैं और क्या वाकई वह बांग्लादेश की सत्ता में वापसी कर पाएंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment