Shaktikanta Das : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास(Shaktikanta Das) ने दूसरी बार दुनिया भर में टॉप सेंट्रल बैंकर के रूप में अवार्ड प्राप्त किया :शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2024 में एक बार फिर से A+ग्रेड मिला है यह अवार्ड अमेरिका के वॉशिंगटन DC में ग्लोबल फाइनेंस के द्वारा शक्तिकांत दास को दिया गया
RBI ने शक्तिकांत दास को अवार्ड रिसीव करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया ग्लोबल फाइनेंस ने इस अवार्ड की अनाउंसमेंट 2 महीने पहले की थी जिसके लिए इस इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC पहुँचे जहाँ पर उनको ये अवार्ड दिया गया
क्या थी वजह
RBI गवर्नर को देश में इंफ्लेशन पर कंट्रोल आर्थिक तरक़्क़ी मुद्रा में स्टेबिलिटी और ब्याज दरों पर कंट्रोल करने के लिए यह सम्मान दिया गया है RBI गवर्नर पिछले साल भी सेंट्रल बैंकर चुने गए थे और उन्हें A+ रेटिंग ही मिली थी RBI गवर्नर को पिछले साल जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में भी ‘गवर्नर ऑफ़ द ईयर’ के रूप से सम्मानित किया गया था
ग्लोबल फायनेंस मैग्जीन भी दे चुकी है गवर्नर को वेटिंग ग्लोबल फायनेंस मैग्जीन के अनुसार उनके द्वारा दी गई ग्रेड, इंफ्लेशन कंट्रोल, इकोनॉमिक डेवलपमेंट गोल्स ,करेंसी स्टेबिलिटी और इंटरेस्ट रेट मैनेजमेंट में सफलता के लिए A से F के पैमाने पर आधारित होते हैं A आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और F कम्पलीट फेलियर को रिप्रेजेंट करता है
मैग्जीन में कहा गया है कि ग्लोबल फायनेंस का ईयरली सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड उन बैंक गवर्नरों को सम्मान करता है जिनकी मौलिकता, दृढ़ता और रचनात्मकता के साथ अपने बैंक को बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 1994 से अमेरिका के ग्लोबल फायनेंस मैग्जीन में हर साल पब्लिश होता है
इसमें 101 देश, क्षेत्रों और ज़िलों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड दिया जाता है इनमें यूरोपीय संघ सेंट्रल अफ़्रीकी राज्यों के बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ़ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स और पूर्व कैरिबियन बैंक भी शामिल है
शक्तिकांत दास(Shaktikanta Das) का परिचय
शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की 25वें गवर्नर है वह जी20 सम्मेलन में उनको भाजपा भारत की तरफ़ से शेरपा के रूप में नियुक्त किया गया था वह 1980 बैच के रिटायर्ड IAS ऑफ़िसर है शक्तिकांत दास के लीडरशिप में RBI ने लगभग डेढ़ साल से ब्याज दरें स्थिर रखी हुई है साथ ही महंगाई को कंट्रोल किया है इस दौरान देश ने 8 फ़ीसदी से ज़्यादा इकोनॉमिक ग्रोथ रेट भी हासिल की है