सौगंध फेम शांति प्रिया ने सिर मुंडवाया, बोलीं- “अब खुद को आज़ाद महसूस कर रही हूँ”

Avatar photo

Published on:

Shanti Priya

Saugandh fame Shanti Priya shaved her head : अभिनेत्री शांति प्रिया, जो 1991 की फिल्म सौगंध में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं, हाल ही में एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने गंजा होकर अपना फोटोशूट कराया है और इस बोल्ड लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

शांति प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपना बाल्ड लुक शेयर करते हुए लिखा, “महिलाओं के रूप में हमारे लिए अक्सर सीमाएं तय कर दी जाती हैं, हमें पिंजरे में रखा जाता है। लेकिन इस बदलाव के साथ मैंने खुद को आज़ाद कर दिया है।”

दिवंगत पति का ब्लेज़र पहनकर किया इमोशनल ट्रिब्यूट

फोटोशूट में शांति प्रिया(Shanti Priya) ने भूरे रंग का एक ब्लेज़र पहना हुआ था, जो उनके दिवंगत पति और अभिनेता सिद्धार्थ रे का था। उन्होंने लिखा, “आज भी इस ब्लेज़र में उनकी गर्माहट महसूस होती है। मैं अपनी यादों को दिल से थामे हुए हूं।” सिद्धार्थ रे का निधन 2004 में हुआ था।

‘सौंदर्य के बनाए गए नियमों को तोड़ना जरूरी था’

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शांति प्रिया ने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं था, बल्कि लंबे समय से वह इसके बारे में सोच रही थीं। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक आत्मिक बदलाव था, जैसे मैंने पुरानी परतों को उतारकर खुद को नए रूप में पाया हो। यह विद्रोह नहीं, आत्म-मुक्ति का जश्न है।”

यह भी पढ़ें : नितांशी गोयल ने रैंप वॉक के दौरान दिखाई सादगी, हेमा मालिनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

जहां कई फैंस ने उनके साहस की सराहना की, वहीं कुछ यूज़र्स ने पारंपरिक सोच के चलते आलोचना भी की। एक यूज़र ने कहा, “लंबे बाल ही तो दक्षिण भारतीय सुंदरता की पहचान हैं।” इस पर शांति प्रिया ने जवाब दिया, “ऐसी मानसिकता मत रखो कि तुम्हें ऐसा या वैसा ही होना चाहिए।”

करियर की बात करें तो…

Shanti Priya ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी और सौगंध के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। वह एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज धारावी बैंक में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वह तमिल फिल्म बैड गर्ल में भी दिखाई दी थीं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment