महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने के बाद चर्चा में आए फिल्म निर्देशक Sanoj Mishra को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह कार्रवाई की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनोज मिश्रा पर चार साल तक शारीरिक शोषण और तीन बार जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगे हैं।
क्या है मामला?
28 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी पहचान सनोज मिश्रा से हुई थी। पीड़िता का दावा है कि निर्देशक ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर 2021 में एक रिसॉर्ट में बुलाया, जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : नोएडा में यूट्यूबर मृदुल तिवारी की लेम्बोर्गिनी से हादसा, दो मजदूर घायल
Sanoj Mishra ने शादी का झांसा देकर बनाया संबंध
एफआईआर के अनुसार, सनोज मिश्रा ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और पीड़िता को मुंबई बुलाकर लिव-इन रिलेशनशिप में रखा। पीड़िता का आरोप है कि फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक देने के नाम पर उसका शोषण किया गया और विरोध करने पर धमकी दी गई कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में दिल्ली के नबी करीम थाने में मार्च 2024 में एफआईआर दर्ज की गई थी। सनोज मिश्रा ने गाजियाबाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मोनालिसा विवाद से जुड़े सनोज मिश्रा(sanoj mishra)
महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने के बाद से सनोज मिश्रा चर्चा में आ गए थे। लेकिन अब उनके ऊपर लगे गंभीर आरोपों के चलते वह कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं।