गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट इंस्पेक्टर (मोटर व्हीकल) के पदों पर भर्ती निकाली है इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है इस भर्ती के लिए प्रोबेशन पीरियड 5 वर्ष का होगा और जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन द्वारा अपना आवेदन कर सकते हैं
GPSC में भर्ती
गुजरात सहायक इंस्पेक्टर भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं और यह भर्ती असिस्टेंट इंस्पेक्टर के पद पर निकाली गई है पदों की संख्या 153 है और इसमें आवेदन 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आप कर सकते हैं इसकी फीस ₹100 रखी गई है इसमें उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एक्जाम और मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जाएगा चयनित उम्मीदवारों को 5 साल के लिए फिक्स पे 49600 रुपए हर महीने दिया जाएगा और जबकि 5 साल के बाद सातवें वेतन के अनुसार 39,900- 1,26,600 रुपए सैलरी मिलेगी ।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 3 साल का कोर्स हो या फिर मैकेनिक या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार को हिंदी और गुजराती दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए और नियुक्ति के समय उम्मीदवार के पास मोटरसाइकिल और हल्के मोटर वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु 30 अक्टूबर 2024 तक 19 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आरक्षित श्रेणी के जो भी उम्मीदवार हैं उनकी अधिकतम एज लिमिट में 5 साल की छूट मिलेगी और महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी
वेतन
इसमें सैलरी 5 साल के लिए फिक्स पे 49,600 हर महीने और 5 साल के बाद सातवें वेतन के अनुसार 39,900 से 1,26,00 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी
ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशल वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर होम पेज के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें ओटीआर लॉगिन बनाएं और अपने मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें फीस का भुगतान करके फॉर्म को जमा करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें