कुमार विश्वास की बेटी की शाही शादी के बाद दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन, सितारों ने बढ़ाई रौनक

Avatar photo

Published on:

Kumar vishwas

प्रसिद्ध कवि और वक्ता कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की उदयपुर में शाही शादी के बाद अब दिल्ली में शानदार रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फिल्मी सितारे और यूट्यूबर्स समेत कई नामी हस्तियां पहुंचीं। रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें मेहमानों की शानदार मौजूदगी ने समा बांध दिया।

रिसेप्शन में शामिल हुए दिग्गज

दिल्ली में हुए इस ग्रैंड रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान (Kumar vishwas)कुमार विश्वास और उनके परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की। अग्रता शर्मा ने इस मौके पर नीले रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जबकि उनके पति पवित्र खंडेलवाल ब्लैक सूट में नजर आए। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।

शैलेश लोढ़ा की वापसी की डिमांड

इस रिसेप्शन में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पूर्व एक्टर शैलेश लोढ़ा भी पहुंचे। उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें शो में वापसी करने की मांग करने लगे। शैलेश लोढ़ा कवि भी हैं और (Kumar vishwas)कुमार विश्वास के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : तेजस्वी सूर्या ने सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद संग रचाई शादी, तस्वीरें वायरल

संगीत का रंग, बी प्राक की मौजूदगी

रिसेप्शन में मशहूर गायक बी प्राक भी नजर आए। इससे पहले उदयपुर में हुई शादी में सोनू निगम और कैलाश खेर ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया था।

क्या करते हैं अग्रता और पवित्र?

अग्रता शर्मा ने ब्रिटेन से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और फैशन मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। वह ‘डिजिटल खिड़की’ नाम की मार्केटिंग एजेंसी की डायरेक्टर हैं। उनके पति पवित्र खंडेलवाल एक सफल बिजनेसमैन हैं।

दिल्ली का यह रिसेप्शन भव्य सजावट और शानदार मेहमानों की मौजूदगी के कारण खास बन गया। कुमार विश्वास की बेटी की शादी और रिसेप्शन दोनों ही किसी शाही आयोजन से कम नहीं थे।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment