Kesari 2 Teaser : अक्षय कुमार एक बार फिर इतिहास के पन्नों से प्रेरित एक भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक ऐसे निडर वकील थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी।
कौन थे सर सी. शंकरन नायर?
सर चेट्टूर शंकरन नायर का जन्म 11 जुलाई 1857 को पालघाट (अब पलक्कड़), केरल में हुआ था। वे कानून की पढ़ाई के लिए मद्रास (अब चेन्नई) गए और अपनी कड़ी मेहनत से एक प्रतिष्ठित वकील बने। उनकी वकालत की प्रतिभा और उनके साहस ने उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय के जज और फिर एडवोकेट-जनरल बना दिया।
1915 में उन्हें वायसराय की कार्यकारी परिषद में भारत का शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया, जो उस समय किसी भारतीय के लिए एक अत्यंत सम्मानजनक पद था।
शंकरन नायर एक प्रगतिशील सोच के व्यक्ति थे। उन्होंने लैंगिक समानता, बाल विवाह उन्मूलन, जातिगत भेदभाव का विरोध और निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा जैसे मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के लिए उन्हें 1912 में ब्रिटिश सरकार द्वारा नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें : प्रसन्ना शंकर और उनकी पत्नी के बीच विवाद
जलियांवाला बाग हत्याकांड और शंकरन नायर की ऐतिहासिक लड़ाई
13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था, जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है।
उस समय सर सी. शंकरन नायर वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य थे। इस भयावह हत्याकांड के बाद जब ब्रिटिश सरकार ने इसे लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं ली, तो नायर ने विरोध में इस्तीफा दे दिया।
किताब ‘गांधी एंड एनार्की’ और ब्रिटिश साम्राज्य की आलोचना
अपने इस्तीफे के बाद शंकरन नायर ने एक किताब लिखी, जिसका नाम था ‘गांधी एंड एनार्की’। इस किताब में उन्होंने ब्रिटिश अधिकारियों, विशेष रूप से पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर, की तीखी आलोचना की।
उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की नीतियों और रवैये की कड़ी निंदा की। उनकी इस किताब ने ब्रिटिश साम्राज्य को झकझोर कर रख दिया और पंजाब नरसंहार की सच्चाई को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई।
अक्षय कुमार की फिल्म में शंकरन नायर की भूमिका
‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari 2) में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी। फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार एक निडर वकील के रूप में नजर आ रहे हैं, जो ब्रिटिश साम्राज्य को कोर्ट में चुनौती देते हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा।
सर सी. शंकरन नायर की विरासत
सर सी. शंकरन नायर न केवल एक महान वकील और न्यायाधीश थे, बल्कि वे एक ऐसे राष्ट्रवादी भी थे, जिन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनकी ऐतिहासिक लड़ाई ने आने वाली पीढ़ियों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा दी। अक्षय कुमार की यह फिल्म उनके साहस और संघर्ष को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।