Rajasthan Road Accident : राजस्थान(Rajasthan) के जयपुर जिले में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ दम तोड़ दिया। महीने की मासूम बच्ची शामिल हैं।
हादसा जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ, जब उनकी कार एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई।
ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने जैसे ही सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, वह सीधे एक ट्रेलर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा और पलट गया, वहीं कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली 309 पदों पर भर्ती, सैलरी ₹1.4 लाख तक | 25 अप्रैल से आवेदन शुरू
मरने वालों की पहचान
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रमा देवी (55), बेटा अभिषेक सिंह (35), बहू प्रियंशी सिंह (30) और छह महीने की पोती श्री के रूप में हुई है। यह परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहा था।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया, एसडीएम ललित मीणा और रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। सभी शवों को नीम्स अस्पताल, जयपुर की मोर्चरी में भेजा गया।
ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल
हादसे के बाद ट्रेलर चालक बुरी तरह से ट्रक के केबिन में फंस गया था, जिसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेलर का खलासी भी घायल हुआ है।
तीन पीढ़ियों की एक साथ मौत
इस भीषण हादसे ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। एक ही झटके में तीन पीढ़ियों की मौत से न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। घर में अब केवल मृतक अभिषेक के भाई और उसका परिवार ही बचा है।
हादसा बना चेतावनी
यह हादसा बताता है कि तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने की लापरवाही किस तरह एक पूरे परिवार की जिंदगी छीन सकती है।