📍Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इस बजट में राजधानी जयपुर के विकास को प्राथमिकता देते हुए मेट्रो विस्तार, नई बसों की सुविधा और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।
🚇 जयपुर मेट्रो का फेज-2 होगा विस्तारित
जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज को अब और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 12,000 करोड़ रुपये की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबाड़ी होते हुए विद्याधर नगर तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। साथ ही, जगतपुरा और वैशाली नगर में भी मेट्रो सर्वे किया जाएगा, जिससे भविष्य में और विस्तार की संभावना बनेगी।
🚌 परिवहन को मिलेगी रफ्तार, आएंगी 500 नई बसें
परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने जयपुर सहित विभिन्न शहरों में 500 नई बसें चलाने का ऐलान किया है। बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने और रिंग रोड विस्तार की योजनाओं से ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़ें : UPSC CSE 2025 : ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 5 साल की आयु सीमा में छूट, 9 प्रयासों का मौका, MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
🚦 सड़क सुरक्षा पर जोर, बनेंगे जीरो एक्सीडेंट ज़ोन
दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा और जयपुर-कोटा हाईवे पर ट्रैफिक सुधार के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इन मार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें “जीरो एक्सीडेंट ज़ोन” में बदला जाएगा। स्टेट हाईवे पर ट्रॉमा सेंटर विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
🛕 धार्मिक स्थलों के विकास पर 975 करोड़ रुपये खर्च होंगे
राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 975 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। वहीं, 100 करोड़ रुपये ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खर्च किए जाएंगे।
🔌 अब 150 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली
प्रदेश सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए फ्री बिजली की सीमा 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट कर दी है। इससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
जयपुर समेत पूरे राजस्थान के विकास के लिए इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं, जिससे बुनियादी ढांचे और परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।