Rain Alert : देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात के कारण 13 राज्यों में भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राज्यों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
उत्तर भारत का हाल
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और हल्की सर्दी लौट सकती है।
राजस्थान में झुंझुनू, भरतपुर, नागौर समेत 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है, जिनमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली और हरदोई शामिल हैं।
पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी अगले 5-7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19-20 फरवरी को भारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : 5 Amazing Benefits of Pineapple : सेहत के लिए क्यों जरूरी है यह सुपरफूड?
क्या फिर लौटेगी ठंड?
IMD के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दिल्ली, यूपी, राजस्थान और पंजाब में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, जिससे फरवरी के अंत में हल्की ठंड बनी रह सकती है।
लोगों के लिए जरूरी अलर्ट
- मौसम विभाग ने यात्रियों को सावधानी बरतने और गैर-जरूरी यात्रा टालने की सलाह दी है।
- किसानों को फसलों को सुरक्षित रखने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है।
- बारिश और ओले गिरने की संभावना वाले राज्यों में बिजली गिरने से बचने के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।