Raid 2 Teaser Out : अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड 2 का टीजर रिलीज हो गया है। इस बार अजय देवगन (Ajay Devgn) के सामने खड़े हैं रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), जो एक ताकतवर बाहुबली नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं।
टीजर में दिखाया गया है कि आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (अजय देवगन) अब तक 74 रेड मार चुके हैं और 4200 करोड़ रुपये सीज कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी 75वीं रेड सबसे खतरनाक साबित होने वाली है।
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत सौरभ शुक्ला के कैरेक्टर से होती है, जो जेल में बैठकर बताते हैं कि अमय पटनायक किसकी जिंदगी में तूफान मचा रहे हैं। फिर एंट्री होती है दादा भाई (रितेश देशमुख) की, जिनके पास अकूत दौलत और सोने की ईंटों का अंबार लगा है। अमय पटनायक अपनी टीम के साथ इस बाहुबली नेता के घर रेड डालने पहुंचते हैं, लेकिन ये लड़ाई इतनी आसान नहीं होने वाली।
टीजर में दमदार डायलॉग्स भी हैं, जैसे जब रितेश देशमुख, अजय देवगन से कहते हैं, “पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?” तो जवाब में अजय कहते हैं, “मैं सिर्फ पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं!”
यह भी पढ़ें : म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर और बैंकॉक में भी झटके महसूस
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और रजत कपूर भी नजर आएंगे। इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। क्या इस बार अमय पटनायक अपने मिशन में सफल होंगे या दादा भाई की ताकत उनके सामने दीवार बन जाएगी?