Radhika Merchant shines at the Vivienne Westwood fashion show : मुंबई में आयोजित विविएन वेस्टवुड फैशन शो में सितारों की चकाचौंध देखने को मिली।
इस इवेंट में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपने स्टाइल और एटीट्यूड से सबका ध्यान आकर्षित किया। उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है, वहीं, जान्हवी कपूर को भीड़ से बचाते हुए उनका वीडियो वायरल हो चुका है।
आधी साड़ी और विदेशी ब्लाउज ने लूटी महफिल
Radhika Merchant ने फैशन शो में एक खास लुक कैरी किया था। उन्होंने 1990 के विविएन वेस्टवुड कॉर्सेट को इंडियन चंदेरी सिल्क साड़ी के साथ पेयर किया।
इस स्कूप नेक कॉर्सेट पर फ्रांसीसी चित्रकार फ्रैंकोइस बाउचर की प्रसिद्ध पेंटिंग ‘Daphnis और Chloe’ बनी हुई थी। राधिका ने इसे हल्के बेज और पेस्टल शेड की साड़ी के साथ टीमअप किया, जिसे उन्होंने हाफ ड्रेप स्टाइल में पहना। उनका यह देसी-विदेशी लुक सोशल मीडिया पर छा गया है।
गहनों से भी बिखेरा जलवा
Radhika Merchant ने अपने लुक को खास बनाने के लिए पर्ल और डायमंड जड़ित चोकर नेकलेस पहना, जिसे गोल्ड और बीड्स वर्क से सजाया गया था। उनकी स्टाइलिश इयररिंग्स और स्कार्फ ने उनके लुक को और भी क्लासी बना दिया।
न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें और पिंक लिपस्टिक में राधिका किसी खूबसूरत पेंटिंग से कम नहीं लग रही थीं।
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn Birthday Special: बॉलीवुड के सिंघम का सफर, निजी जिंदगी और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जान्हवी कपूर के लिए दिखाया बेस्ट फ्रेंड गोल्स
फैशन शो के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राधिका मर्चेंट अपनी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। भीड़ के बीच से बाहर निकलते समय राधिका ने जान्हवी का हाथ थामा और उन्हें गाइड किया। नेटिज़ेंस उनके इस दोस्ताना अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “राधिका एक सच्ची दोस्त हैं। भीड़ के बावजूद उनकी मुस्कान स्थिर थी और वह जान्हवी की वाकई परवाह करती थीं।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “जान्हवी और राधिका की दोस्ती बेस्ट फ्रेंड गोल्स सेट कर रही है।”
इवेंट में छाए सितारे
इस भव्य आयोजन में करीना कपूर, आदित्य रॉय कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। गेटवे ऑफ इंडिया के ऐतिहासिक स्थल पर हुए इस शो में भारत की समृद्ध कारीगरी और फैब्रिक्स को प्रदर्शित किया गया। इस शो में स्प्रिंग समर 2025 विविएन वेस्टवुड लुक और विशेष आर्काइव पीस को पेश किया गया, जो भारत के चंदेरी सिल्क और खादी कॉटन से तैयार किए गए थे।
राधिका मर्चेंट की यह उपस्थिति न केवल फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा बनी, बल्कि उन्होंने यह भी दिखा दिया कि वह ग्लैमर और दोस्ती, दोनों मामलों में अव्वल हैं।