PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 10वीं पास युवाओं को मिल रहा बड़ा मौका

Avatar photo

Updated on:

PM Internship Scheme

PM Internship Scheme 2025 : धानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 (PM Internship Scheme Phase 2) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 तक इस योजना के तहत बची हुई सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह स्कीम देश के युवाओं को प्रैक्टिकल स्किल्स और इंडस्ट्री एक्सपीरियंस देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

1 लाख युवाओं को मिलेगा मौका

इस फेज-2 के अंतर्गत देशभर के 730 जिलों से 1 लाख युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को 12 महीनों के लिए इंटर्नशिप दी जाएगी।

क्या मिलेगा स्टाइपेंड?

इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने ₹5000 का स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें से ₹4500 केंद्र सरकार और ₹500 कंपनियां अपने CSR फंड से देंगी। इसके अलावा युवाओं को एक बार ₹6000 की अतिरिक्त वन-टाइम पेमेंट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका

कौन कर सकता है आवेदन?

इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है। हालांकि अगर आप SC, ST या OBC वर्ग से आते हैं तो आपको उम्र सीमा में कुछ छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।आपके पास जो भी डिग्री या डिप्लोमा है, वो किसी मान्यता प्राप्त (AICTE या UGC अप्रूव्ड) संस्थान से होना जरूरी है।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

  1. ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘PM Internship Scheme 2025 Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  4. फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जरूरी जानकारी

कुछ इंटर्नशिप पोजीशन्स के लिए पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसलिए उम्मीदवारों को उपलब्ध सीटों की जानकारी वेबसाइट पर देखकर ही आवेदन करना चाहिए।

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी निर्णय से पहले अपने करियर सलाहकार या संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment