नितांशी गोयल ने रैंप वॉक के दौरान दिखाई सादगी, हेमा मालिनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Avatar photo

Published on:

Nitanshi Goyal

Nitanshi Goyal showed simplicity during the ramp walk : मुंबई में हुए एक फैशन शो के दौरान अभिनेत्री नितांशी गोयल(Nitanshi Goyal) ने अपने संस्कारी व्यवहार से सबका दिल जीत लिया।

‘लापता लेडीज’ फिल्म से चर्चा में आई नितांशी ने शो के दौरान रैंप वॉक रोककर पहली पंक्ति में बैठीं दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को गर्मजोशी से गले भी लगाया।

हेमा मालिनी हुईं भावुक, सुष्मिता सेन ने ताली बजाकर सराहा

नीता लुल्ला के लिए रैंप वॉक कर रही नितांशी ने जैसे ही हेमा मालिनी को देखा, तुरंत रैंप पर रुक गईं और उनके चरण स्पर्श किए। हेमा इस भावुक पल से मुस्कुराईं और नितांशी के इस व्यवहार की सराहना करते हुए दिल पर हाथ रखा।

वहीं सुष्मिता सेन से मुलाकात के दौरान दोनों ने गले मिलकर मुस्कुराते हुए बातचीत की। सुष्मिता ने नितांशी को ताली बजाकर सपोर्ट किया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की हार्ट अटैक से मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, फैंस बोले- ‘सच में फूल जैसी हैं’

नितांशी के इस अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया। कई यूज़र्स ने उन्हें उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के किरदार ‘फूल’ से जोड़ते हुए कहा कि वह असल जिंदगी में भी उतनी ही प्यारी और सम्मानशील हैं। एक यूज़र ने लिखा, “फूल सिर्फ पर्दे पर नहीं, दिल में भी है।”

‘लापता लेडीज’ से Nitanshi Goyal को मिली पहचान

मार्च 2024 में रिलीज़ हुई किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में Nitanshi Goyal ने ‘फूल’ की भूमिका निभाकर दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता था। यह फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन यात्रा में एक-दूसरे से गलती से बदल जाती हैं। फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी थी।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment