Chief Justice Sanjiv Khanna : कौन है अगले CJI जस्टिस संजीव खन्ना ? किन बड़े मामलों में दिए फैसले

Avatar photo

Updated on:

chief justice sanjiv khanna

Chief Justice Sanjiv Khanna : देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे संजीव खन्ना होंगे उनके नाम पर मुहर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लगा दी है खन्ना के नाम की सिफारिश मौजूदा चीफ जस्टिस चंद्रचूड ने की थी, खन्ना सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ जज हैं ,वरिष्ठता के अनुसार खन्ना का CJI बनना तय था खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा वे 13 मई 2025 को रिटायर होंगे

CJI चंद्रचूड ने अगले CJI के लिए खन्ना के नाम की सिफारिश 12 अक्टूबर को केंद्र सरकार को भेजी थी इसी सिफारिश पर कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सहमति दे दी है और chief justice sanjiv khanna 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये जायेंगे उनकी शपथ 11 नवंबर 2024 को होगी

कौन हैं Chief Justice Sanjiv Khanna ?

जस्टिस संजीव खन्ना (Chief Justice Sanjiv Khanna) का जन्म दिल्ली में 14 मई 1960 को हुआ उन्होंने स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल दिल्ली से की इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की, जस्टिस खन्ना के पिताजी दिल्ली हाई कोर्ट में जज थे जबकि उनकी मां लेडी श्री राम कॉलेज में हिंदी की लेक्चरर थीं 

वकील के रुप में जस्टिस खन्ना ने की करियर की शुरुआत

1983 में जस्टिस संजीव खन्ना दिल्ली बार काउंसिल के सदस्य बने और साल 2005 में एडिशनल जज बने और 2006 में जज के रुप में प्रोमोट हुए जिसके बाद में जस्टिस खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट में लगभग 14 साल तक जज रहे जस्टिस खन्ना 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में प्रमोट किए गए

और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के अध्यक्ष पद का कार्यभार भी संभाला जिसमें 17 जून – 25 दिसंबर 2023 तक पद पर रहे इस समय वे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी है और राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी हैं

जस्टिस खन्ना ने क़ानून मध्यस्थता, कंपनी लॉ, आपराधिक क़ानून और कमर्शियल लॉ जैसे अलग- अलग क्षेत्रों में प्रैक्टिस की है उन्होंने इनकम टैक्स विभाग के वरिष्ठ स्थाई वक़ील के रूप में भी काम किया है बाद में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की एक स्थायी वक़ील (सिविल) के रूप में भी ज़िम्मेदारी को संभाला तमाम महत्वपूर्ण मामलों में दिल्ली हाईकोर्ट की मदद के लिए एमिकस क्यूरी के रूप में भी उन्होंने काम किया है

वो बड़े फ़ैसले जिसमें रहे जस्टिस Sanjiv Khanna शामिल

  Chief Justice Sanjiv Khanna गुजरात के मशहूर बिलकिस बानो केस पर फ़ैसला देने वाली बेंच में शामिल थे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज़मानत अप्रूव की थी उन्होंने केजरीवाल को एक बार अंतरिम बेल दी और बाद में भी उन्हें नियमित बेल भी दी VPAT का 100% वेरिफ़िकेशन, इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम, आर्टिकल 370 हटाने को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस संजीव खन्ना शामिल रहे है

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Piyush Parmar

पीयूष परमार, WordWala.com के लेखक हैं और चार साल से न्यूज़ एंकर,रिपोर्टर , प्रोड्यूसर्स और कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहे हैं। वह ,राजनीति, विश्व राजनीति,टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, संस्कृति,सरकारी योजनाओं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ में सटीक और ताज़ा जानकारी देते 

Latest Stories

Leave a Comment