Neha Kakkar Melbourne Concert Controversy : बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही हैं।
वजह यह थी कि नेहा अपने कॉन्सर्ट में तीन घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे वहां मौजूद दर्शक नाराज हो गए और उन्हें स्टेज पर ही ‘वापस जाओ’ के नारे सुनने पड़े।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) तीन घंटे देरी से पहुंचीं, स्टेज पर फूट-फूटकर रोईं
नेहा कक्कड़ का लाइव कॉन्सर्ट मेलबर्न में आयोजित किया गया था। यह शो शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन नेहा रात 10:30 बजे वहां पहुंचीं। लंबे इंतजार से गुस्साए दर्शकों ने जब विरोध जताया तो नेहा ने स्टेज पर रोते हुए माफी मांगी। वीडियो में नेहा कहती नजर आ रही हैं:
“आप सभी बहुत स्वीट हो, क्योंकि आप लोगों ने मेरा इतना इंतजार किया। आई एम सो सॉरी, मुझे बहुत बुरा लग रहा है। ये सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं यह शाम कभी जिंदगी में नहीं भूलूंगी।”
दर्शकों ने लगाए ‘वापस जाओ’ के नारे
हालांकि, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की माफी से दर्शकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कई लोगों ने ‘गो बैक नेहा’ और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए। एक शख्स ने कहा, “यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हो। हमने 3 घंटे इंतजार किया।”
वहीं, कुछ लोगों ने नेहा पर ओवरएक्टिंग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह इंडियन आइडल में भी ऐसा ही नाटक करती हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar Board 12th Result 2025: टॉपर्स लिस्ट और रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
नेहा कक्कड़ पर भारत की छवि खराब करने का आरोप
नेहा कक्कड़ का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई यूजर्स ने नेहा को ट्रोल करते हुए कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
एक यूजर ने लिखा, “अगर आपको प्रोफेशनल सिंगर बनना है, तो समय की कद्र करनी होगी। यह कोई रियलिटी शो नहीं है।”
वर्कफ्रंट पर नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ ‘सनी सनी’, ‘कोका कोला’, ‘गर्मी’, ‘गली गली’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सिडनी में एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। हालांकि, मेलबर्न का यह विवादित शो उनकी छवि पर सवाल खड़े कर सकता है।