माय भारत कैलेंडर: गर्मी की छुट्टियों के लिए पीएम मोदी ने किया जिक्र, जानें इसके खास पहलू

Avatar photo

Published on:

PM Modi

PM Modi’s Mann ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में ‘माय भारत कैलेंडर’ (My Bharat Calendar) का जिक्र किया। यह कैलेंडर विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले सकें।

क्या है माय भारत कैलेंडर?

पीएम मोदी(PM Modi) ने बताया कि यह कैलेंडर युवाओं को न केवल मनोरंजन बल्कि ज्ञानवर्धक अनुभव भी प्रदान करेगा। इसके अंतर्गत स्टडी टूर, सामाजिक कार्यों में भागीदारी और विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर में ‘वाइब्रेंट विलेज’ अभियान के तहत सीमावर्ती गांवों का दौरा करने और जन औषधि केंद्रों को समझने जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

युवाओं को जोड़ेगा सामाजिक सरोकारों से

पीएम मोदी ने इस पहल को देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्र अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा कर संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं। साथ ही, उन्होंने युवाओं से अपने गर्मी की छुट्टियों के अनुभवों को #HolidayMemories हैशटैग के साथ साझा करने की अपील की।

यह भी पढ़ें : आसिम रियाज और रजत दलाल की हाथापाई का वीडियो वायरल, स्क्रिप्टेड या असली?

‘मन की बात’ में PM Modi का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि ‘माय भारत कैलेंडर’ देश के युवाओं को नई ऊर्जा से भरने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में इस पहल को और अधिक रोचक बनाया जाएगा।

गर्मी की छुट्टियों को बनाए ज्ञानवर्धक

‘माय भारत कैलेंडर’ युवाओं को अपने समय का सदुपयोग करने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। पीएम मोदी की इस अनूठी पहल का उद्देश्य युवाओं को न केवल जागरूक बनाना है, बल्कि उन्हें देश के विकास में सक्रिय रूप से शामिल करना भी है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment