Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में एक नवविवाहिता अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठी है। आरोप है कि ससुराल वाले 50 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं और पूरी न होने पर घर में घुसने नहीं दे रहे। विवाहिता ने पुलिस से शिकायत देने से भी इनकार कर दिया और सिर्फ यह जानना चाहती है कि उसकी गलती क्या है।
पति पर गंभीर आरोप
पीड़िता शालिनी सिंघल का कहना है कि उसकी शादी 12 फरवरी 2025 को प्रणव सिंघल से हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए सिंगापुर और बाली गए थे। आरोप है कि इस दौरान पति ने उसे जूस के नाम पर शराब पिलाई और फिर 50 लाख रुपये दहेज की मांग की।
शालिनी का कहना है कि वह जब होली पर मायके गई तो पति उसे वापस लेने आया लेकिन दहेज की मांग दोहराई। पिता की असमर्थता के बाद वह बिना पत्नी को लिए लौट गया। जब विवाहिता खुद ससुराल पहुंची तो दरवाजा नहीं खोला गया, जिससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गई।
यह भी पढ़ें : पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, रेप केस में अदालत का कड़ा फैसला
ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना
धरने की खबर मिलते ही शालिनी के स्वजन भी वहां पहुंच गए और टेंट लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़िता ने कोई लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया।
पति ने दी सफाई
इस मामले में प्रणव सिंघल ने खुद को निर्दोष बताया। उनका कहना है कि शालिनी ने कभी भी वैवाहिक संबंध नहीं बनाए और जब उन्होंने कोशिश की तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रणव ने कहा कि शालिनी जबरदस्ती ससुराल में रहने की जिद कर रही है, जबकि वह उसे स्वीकार नहीं करना चाहता।
विवाहिता का संघर्ष जारी
शालिनी ने कहा कि वह नवरात्र के व्रत ससुराल में रहकर करना चाहती थी, लेकिन ससुराल वालों ने दरवाजा तक नहीं खोला। अब वह तब तक धरने पर बैठी रहेगी जब तक उसे जवाब नहीं मिल जाता।
पुलिस का कहना है कि यदि पीड़िता लिखित शिकायत देती है तो कार्रवाई की जाएगी।