Metro service started in Indore : इंदौर में मेट्रो सेवा की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो को कमर्शियल रन के लिए तैयार कर लिया गया है।
शुरुआती चरण में गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर तक मात्र 6 किलोमीटर के हिस्से पर मेट्रो चलाई जाएगी। खास बात यह है कि पहले सप्ताह यात्रियों के लिए यात्रा पूरी तरह निशुल्क रहेगी।
जानिए कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हर 30 मिनट पर चलेगी। यह सेवा गांधी नगर स्टेशन से शुरू होकर टीसीएस चौराहा तक चलेगी।
इस रूट पर कुल 5 स्टेशन होंगे और मेट्रो दिनभर में करीब 50 फेरे लगाएगी। यानी 25 ट्रेनें गांधी नगर से और 25 ट्रेनें टीसीएस चौराहा से चलेंगी।
किराया 20 से 80 रुपए तक, पहले हफ्ते पूरी तरह फ्री
मेट्रो का किराया 5 जोन में बांटा गया है। पहले जोन में 1-2 स्टेशन तक 20 रुपए, और पांचवें जोन में 15-आखिरी स्टेशन तक 80 रुपए तक किराया तय किया गया है। लेकिन पहले सप्ताह में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दूसरे सप्ताह में 70% छूट, तीसरे सप्ताह में 50% और चौथे सप्ताह से तीन महीने तक 25% की छूट दी जाएगी।
यात्रियों की कमी बनी चिंता का विषय
हालांकि मेट्रो की शुरुआत को लेकर उत्साह है, लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह रूट यात्रियों की दृष्टि से काफी कमजोर है। जब तक मेट्रो एयरपोर्ट से विजय नगर तक का ट्रैक पूरा नहीं होता, तब तक यात्रियों की संख्या सीमित रहेगी। इस वजह से मेट्रो को भारी घाटा हो सकता है।
\यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने हरियाणा को दी विकास की बड़ी सौगात, हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या उड़ान शुरू
कनेक्टिविटी के लिए चलाई जाएंगी सिटी बसें
मेट्रो को यात्रियों से जोड़ने के लिए AICTSL के साथ मिलकर बड़ा गणपति से एयरपोर्ट, लवकुश चौराहा और सुपर कॉरिडोर तक विशेष मेट्रो बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे उम्मीद की जा रही है कि मेट्रो स्टेशनों तक यात्रियों की पहुंच बेहतर होगी।
जल्द मिल सकती है पीएम से हरी झंडी
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इंदौर(Indore) मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। सेफ्टी ऑडिट पूरी हो चुकी है और मेट्रो की सभी व्यवस्थाएं स्टेशन पर तैयार हैं।