नया आधार ऐप लॉन्च: अब फेस ID और QR कोड से होगा डिजिटल वेरिफिकेशन

Avatar photo

Published on:

New Aadhaar app

New Aadhaar app launched : मोदी सरकार ने एक बड़ा डिजिटल कदम उठाते हुए नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिसमें अब फेस ID और QR कोड आधारित त्वरित वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप को दिल्ली में लॉन्च करते हुए इसे “UPI जितना आसान” बताया।

यह ऐप न केवल डिजिटल पहचान को अधिक सुरक्षित बनाता है बल्कि उपयोगकर्ता की सहमति से केवल जरूरी डेटा साझा करने की सुविधा भी देता है। अब न आधार कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत है, न फोटोकॉपी देने की।

नया आधार ऐप(new aadhaar app): मुख्य विशेषताएं

  • फेस ID वेरिफिकेशन: अब यूजर अपना चेहरा स्कैन कर सीधे वेरिफाई कर सकता है।
  • QR कोड स्कैनिंग: पहचान की पुष्टि के लिए बस QR कोड स्कैन करना होगा।
  • 100% डिजिटल और सुरक्षित: सभी डेटा सुरक्षित माध्यम से साझा होता है।
  • फोटोकॉपी की जरूरत खत्म: होटल, दुकान या यात्रा के दौरान अब कार्ड की कॉपी देने की आवश्यकता नहीं।
  • AI आधारित सुरक्षा: एडिटिंग, फर्जीवाड़े और दुरुपयोग से पूरी तरह सुरक्षित।
  • यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस: कोई भी आसानी से ऐप का उपयोग कर सकता है।

यह भी पढ़ें : महुआ मोइत्रा-कल्याण बनर्जी विवाद पर ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी, भाजपा ने लीक किया वीडियो

कहां-कहां उपयोग होगा यह ऐप

  • सरकारी सेवाएं: पैन कार्ड, पासपोर्ट, गैस सब्सिडी जैसे आवेदन में मान्य।
  • बैंकिंग सेवाएं: खाता खोलने, लोन आवेदन, KYC में उपयोगी।
  • प्राइवेट सेवाएं: मोबाइल सिम खरीदने जैसी निजी सेवाओं में पहचान के रूप में।

कहां नहीं चलेगा यह ऐप

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य नहीं: यह ऐप केवल भारत में मान्य है।
  • कुछ निजी कंपनियां: अभी भी सभी प्राइवेट सेक्टर कंपनियां आधार को स्वीकार नहीं करतीं।

ऐप कैसे करें इस्तेमाल?

  1. डाउनलोड करें mAadhaar ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से।
  2. लॉगिन करें अपने आधार नंबर या वर्चुअल ID के जरिए।
  3. उपयोग करें सुविधाएं: आधार अपडेट, डाउनलोड, वेरिफिकेशन, स्टेटस चेक आदि।

नया आधार ऐप क्यों है खास?

  • आपकी प्राइवेसी पर पूरा नियंत्रण।
  • आधार कार्ड का फिजिकल कैरी करने की आवश्यकता समाप्त।
  • तेज़ और सुविधाजनक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया।
  • सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को मजबूत करता है।

अगर आपने अभी तक नया आधार ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो आज ही करें और डिजिटल इंडिया में अपनी भागीदारी निभाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment