Mere Husband Ki Biwi Review: जब Arjun Kapoor फंसे Bhumi Pednekar और Rakul Preet Singh के ‘लव सर्कल’ में!

Avatar photo

Published on:

Mere Husband Ki Biwi Review

Mudassar Aziz की नई फिल्म Mere Husband Ki Biwi एक टिपिकल रोमांटिक-कॉमेडी है, लेकिन यह ‘लव ट्रायंगल’ से आगे बढ़कर एक ‘लव सर्कल’ बन जाती है। फिल्म की कहानी दिलचस्प ट्विस्ट और कॉमेडी पंचेस के साथ आगे बढ़ती है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं इसके लीड एक्टर्स – Bhumi Pednekar, Rakul Preet Singh और Arjun Kapoor। हालांकि, कमजोर स्क्रिप्ट और कहीं-कहीं लंबा खिंचता प्लॉट इसे पूरी तरह से प्रभावशाली बनने से रोकता है।

कहानी में कितना दम?

फिल्म की कहानी दिल्ली के Ankur Chaddha (Arjun Kapoor) की है, जो हाल ही में अपनी पत्नी Prabhleen (Bhumi Pednekar) से तलाक ले चुका है। Ankur की ज़िंदगी में तब नया ट्विस्ट आता है जब वह अपनी कॉलेज क्रश Antara (Rakul Preet Singh) से मिलता है और दोनों में प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में असली धमाका तब होता है जब Prabhleen को एक एक्सीडेंट के बाद अम्नेशिया हो जाता है और वह भूल जाती है कि उसका तलाक हो चुका है। अब Ankur की ज़िंदगी दो रास्तों पर खड़ी है—एक तरफ नई मोहब्बत और दूसरी तरफ उसकी बीती शादी।

परफॉर्मेंस का कमाल

👉 Arjun Kapoor ने इस बार एक डरी-सहमी और उलझी हुई स्थिति में फंसे शख्स का किरदार निभाया है, जो कभी-कभी कन्फ्यूज लगता है लेकिन इमोशनल सीन्स में प्रभावित करता है।
👉 Bhumi Pednekar की Prabhleen काफी तेज-तर्रार, शातिर और इमोशनल ट्विस्ट के साथ आती है। उनका किरदार फिल्म में सबसे ज़्यादा दमदार है और वह हर फ्रेम में छाई रहती हैं।
👉 Rakul Preet Singh की Antara ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट नजर आती हैं। उनका किरदार Bhumi से टक्कर लेता है, जिससे फिल्म में मज़ेदार मोमेंट्स आते हैं।
👉 Harsh Gujral ने Ankur के बेस्ट फ्रेंड Rehan के रूप में बेहतरीन पंचलाइन डिलीवरी दी है। हालांकि, उनकी कॉमेडी में कुछ नया नहीं लगता।

यह भी पढ़ें : RRB Group D 2025 भर्ती: रेलवे ने 32,438 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

स्क्रिप्ट और डायरेक्शन

Mudassar Aziz की डायरेक्शन में Mere Husband Ki Biwi पुराने जमाने की बॉलीवुड मसाला फिल्मों की याद दिलाती है। हालांकि, फिल्म की शुरुआत स्लो लगती है और कुछ जगहों पर कहानी खिंचती हुई महसूस होती है। कॉमेडी पंचेस हर जगह नहीं जमते, लेकिन इमोशनल मोमेंट्स कहानी को थामे रखते हैं।

फिल्म देखने जाएं या नहीं?

अगर आप रोम-कॉम और हल्की-फुल्की फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्में पसंद करते हैं, तो Mere Husband Ki Biwi आपको एंटरटेन कर सकती है। हालांकि, कमजोर स्क्रिप्ट और प्रेडिक्टेबल प्लॉट इसे शानदार फिल्म बनने से रोकता है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत Bhumi और Rakul की ऑन-स्क्रीन टक्कर और Arjun का कन्फ्यूज्ड रोमांस है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment