भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। 19 अगस्त को कज़ाख़िस्तान के श्यामकेंट में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
मनु ने फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 219.7 अंक हासिल किए। इस इवेंट में चीन की कियानके मा ने बेहतरीन स्कोर 243.2 के साथ गोल्ड जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने 241.6 अंक लेकर सिल्वर अपने नाम किया।