Manoj Kumar Passed Away : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और देशभक्ति फिल्मों के प्रतीक बन चुके मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 87 वर्षीय Manoj Kumar ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
लंबे समय से बीमार चल रहे मनोज कुमार का निधन 3:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे डीकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस से भी पीड़ित थे।
‘भारत कुमार’ की विरासत
हरिकिशन गिरि गोस्वामी से मनोज कुमार(Manoj Kumar) बने अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत 1957 में ‘फैशन’ फिल्म से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान देशभक्ति फिल्मों से मिली। ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’, और ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों ने उन्हें ‘भारत कुमार’ बना दिया।
उनकी फिल्मों के देशभक्ति गीत जैसे “मेरे देश की धरती”, “मेरा रंग दे बसंती चोला” और “भारत का रहने वाला हूं” आज भी हर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर गूंजते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी समेत देश ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, “मनोज जी का सिनेमा मन में राष्ट्रीय गर्व की भावना जगा देता है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति!”
यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएल ऐप से बिजली बिल भुगतान हुआ आसान, अब नहीं होगी गलती की गुंजाइश
‘ओम शांति ओम’ विवाद और माफ़ी
2007 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में उनके किरदार की नकल के चलते विवाद हुआ था। Manoj Kumar ने 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज किया था। बाद में शाहरुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांगते हुए कहा था, “अगर मेरी वजह से उन्हें दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।”
पुरस्कार और सम्मान
मनोज कुमार को उनके सिनेमा में योगदान के लिए कई पुरस्कार मिले, जिनमें शामिल हैं:
- पद्म श्री (1992)
- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (2015)
- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स
अंतिम संस्कार और विदाई
उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। दोपहर बाद विशाल टॉवर, जुहू में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे।
मनोज कुमार का जाना न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।