Kejriwal’s Direct Challenge To Modi, केजरीवाल की मोदी को सीधी चुनौती, नंवबर में दिल्ली के चुनाव कराएं नहीं तो मान लें कि वे डर गए

Avatar photo

Published on:

kejriwal direct challenge to modi

जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं कल केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम किया कार्यक्रम में अरविंद केजरवाल ने मोदी सरकार पर तेज हमले बोले केजरीवाल ने भाषण के दौरान बोला कि अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है तो महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के साथ ही दिल्ली के चुनाव करवाकर दिखाएं अगर नहीं करवाते तो मान लें कि वे डर गए और हार गए

केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली की जनता को दी गई सरकारी सुविधाओं का जिक्र किया बोले दिल्ली को 6 रेवड़ियां दी- बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा, शिक्षा, स्वास्थ, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा लेकिन अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सब छीन लेगी

केजरीवाल के साथ पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे ,केजरीवाल ने एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए कहा मैंने एग्जिट पोल देखे दोनों राज्यों से बीजेपी की सत्ता खत्म हो रही है ये डबल इंजन पहले जून में फेल हुआ था और दूसरा डबल इंजन झारखंड और महाराष्ट्र में होगा 

केजरीवाल ने डबल इंजन का मतलब समझाते हुए कहा कि डबल इंजन का मतलब है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है इस डबल इंजन की सरकार में मणिपुर जल रहा है,यूपी में 7 साल से डबल इंजन है लेकिन वहां इनकी सीटें आधी हो गईं

ये सरकार गरीब विरोधी है हम दिल्ली को LG राज से मुक्ति दिलाएंगे, इन्होनें दिल्ली में बस मार्शल और डेटा एंट्री ऑरपेरटरों को हटा दिया होम गार्डों का पैसा रोका गया ,दिल्ली में LG राज है लोकतंत्र नहीं है

तो वहीं पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से 6 सवाल किए और कहा केजरीवाल कार्यकर्ताओं को भाषण देने और जनता की अदालत की नौटंकी की जगह दिल्ली की जनता के 6 सवालों के जबाव दें 

बीजेपी ने केजरीवाल से पूछे ये 6 सवाल

  • राज्य में पिछले 10 साल से कोई नया अस्पताल क्यों नहीं बना ?
  • दिल्ली जल बोर्ड घाटे में क्यों?
  • पिछले 10 साल में कोई नया कॉलेज- स्कूल क्यों नहीं बना?
  • दिल्ली प्रदूषित राजधानी कैसे बनी?
  • सड़कों की हालात खराब क्यों ?
  • केजरीवाल ने नई DTC बसें क्यों नहीं जोड़ीं?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment