Karela Benefits: स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत का खज़ाना है करेला, फायदे जान लेंगे तो आज से ही शुरू कर देंगे खाना

Avatar photo

Published on:

karela

Karela Benefits in Hindi : करेला(Bitter gourd) यानी कड़वा लेकिन बेहद असरदार सब्ज़ी। इसे भले ही बहुत से लोग इसके स्वाद के कारण नजरअंदाज करते हों, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स इसके फायदों के आगे इसे सुपरफूड मानते हैं।

विटामिन, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर करेला शरीर की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। डायबिटीज से लेकर दिल तक की बीमारियों में इसका सेवन बेहद फायदेमंद है।

आइए जानते हैं करेले(Karela) के 5 जबरदस्त फायदे—

1. डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, करेला इंसुलिन को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को करेला अपने डाइट में ज़रूर शामिल करना चाहिए।

2. Karela खून करता है साफ

करेले में मौजूद अल्फा-लिपोइक एसिड खून में फैट को कम करने में सहायक होता है। इससे खून साफ रहता है और ब्लड से जुड़ी बीमारियों जैसे हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर का खतरा घटता है।

3. पाचन और कब्ज की समस्याएं करे दूर

करेले में मौजूद फाइबर कब्ज को दूर करने में मदद करता है और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। अगर आपको बार-बार गैस, अपच या पेट फूलने की शिकायत रहती है, तो करेला आपके लिए रामबाण हो सकता है।

4. कैंसर का खतरा करता है कम

करेले में फ्लेवोनॉयड्स, गार्डेनिन और बीटा-कैरोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में मदद कर सकते हैं। इसका नियमित सेवन कैंसर के रिस्क को कम करने में सहायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें : चुकंदर खाने के जबरदस्त फायदे: गर्मियों में क्यों है ये एक सुपरफूड?

5. दिल को रखता है हेल्दी

Karela विटामिन C, विटामिन A, पोटैशियम और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो दिल की सेहत के लिए ज़रूरी हैं। इससे हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का खतरा घटता है।

अगर आप भी हेल्दी रहना चाहते हैं, तो करेले को अपनी थाली में जरूर जगह दें—चाहे सब्ज़ी के रूप में, जूस बनाकर या फिर उबालकर। थोड़ा कड़वा ज़रूर है, लेकिन फायदा सौ गुना ज़्यादा देता है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment