IIFA 2025 अवॉर्ड्स से पहले जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं पूर्व प्रेमी और ‘Jab We Met’ स्टार्स Kareena Kapoor और Shahid Kapoor के रीयूनियन ने। सालों बाद एक मंच पर साथ नजर आए इन दोनों सितारों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है,
जिसमें वे एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में Kareena Kapoor और Shahid Kapoor न सिर्फ हग करते नजर आ रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे से हंसते-बोलते भी दिख रहे हैं। मंच पर उनके साथ Karan Johar, Kartik Aaryan, Kriti Sanon और कई अन्य सितारे भी मौजूद थे। Kareena ने Shahid से पहले Karan Johar को भी गले लगाया।
वीडियो वायरल होते ही फैंस के रिएक्शन भी आने लगे। किसी ने इसे ‘चमत्कार’ कहा तो कोई बोला कि यह देखकर विश्वास नहीं हो रहा। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार मैच्योरिटी दिखा दी दोनों ने!” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “OMG! Jab We Met 2 कब आ रही है?”
यह भी पढ़ें : दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू: हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता
शाहिद-करीना का पुराना रिश्ता
Kareena Kapoor और Shahid Kapoor की पहली मुलाकात 2004 में फिल्म ‘Fida’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘Chup Chup Ke’ और ‘Jab We Met’ शामिल हैं। हालांकि, फिल्म ‘Jab We Met’ की रिलीज से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
इसके बाद Kareena ने 2012 में Saif Ali Khan से शादी कर ली और अब उनके दो बेटे, Taimur और Jeh हैं। वहीं, Shahid Kapoor ने 2015 में Mira Rajput से शादी की और उनके दो बच्चे, Misha और Zain हैं।
IIFA 2025 में Kareena का खास परफॉर्मेंस
IIFA 2025 अवॉर्ड्स इस बार जयपुर में आयोजित हो रहे हैं, जहां Kareena Kapoor स्टेज पर परफॉर्म करेंगी। खास बात यह है कि वह अपने दादा Raj Kapoor को श्रद्धांजलि देने वाली एक स्पेशल एक्ट करेंगी। शाहिद कपूर भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे, जिससे फैंस को उम्मीद है कि शायद दोनों फिर से मंच पर साथ नजर आएं।