कन्नप्पा टीज़र: प्रभास की दमदार एंट्री, अक्षय कुमार के शिव अवतार ने बढ़ाई फिल्म की भव्यता

Avatar photo

Published on:

Kannappa Teaser

Kannappa का दूसरा टीज़र रिलीज़ होते ही यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है। विशाल बजट और भव्य सिनेमैटिक विज़ुअल्स के साथ, यह पौराणिक कथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली है। टीज़र में विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल की शानदार झलक देखने को मिली है, जिसमें प्रभास की एंट्री ने फैंस को सबसे ज्यादा रोमांचित किया।

विष्णु मांचू का दमदार लुक

फिल्म में विष्णु मांचू ‘थिनाडु’ नामक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो युद्ध के दौरान अपने सैनिकों को खोने के बाद अपनी आस्था पर सवाल उठाने लगता है। फिल्म की कहानी उनके जीवन की यात्रा और भगवान शिव के प्रति उनकी भक्ति को दिखाएगी।

यह भी पढ़ें : TCS मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या: पत्नी से विवाद, मानसिक तनाव और सोशल मीडिया पर वायरल आखिरी वीडियो

अक्षय कुमार बने भगवान शिव

टीज़र में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नज़र आ रहे हैं, वहीं काजल अग्रवाल माता पार्वती की भूमिका निभा रही हैं। मोहनलाल ‘कीरात’ के रूप में अपनी उपस्थिति से टीज़र में आकर्षण जोड़ते हैं।

प्रभास की धमाकेदार एंट्री

टीज़र के आखिरी कुछ सेकंड में प्रभास की एंट्री ‘रुद्र’ के रूप में दिखाई गई है, जो पूरी तरह से स्क्रीन पर छा जाते हैं। उनके किरदार और स्क्रीन प्रेजेंस को देखकर फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

एक्शन, विज़ुअल्स और पौराणिक कथा का संगम

फिल्म के टीज़र में शानदार एक्शन सीक्वेंस, बेहतरीन हॉर्स राइडिंग, भव्य युद्ध के दृश्य और दमदार डायलॉग्स देखने को मिलते हैं। टीज़र से यह साफ हो गया है कि कन्नप्पा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भव्य सिनेमाई अनुभव होगा।

फिल्म की रिलीज़ डेट

निर्देशक मुकुल कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और एम. मोहन बाबू द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की भव्यता को देखते हुए, यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी पौराणिक फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।

क्या आप कन्नप्पा (Kannappa) देखने के लिए उत्साहित हैं? हमें कमेंट में बताएं!

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment