कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी: 11 डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, राहत कार्य जारी

Avatar photo

Published on:

Kamakhya Express

Kamakhya Express derailed: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु से कामाख्या जा रही 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या(Kamakhya Express) एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना सुबह 11:54 बजे निरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलते ही राहत ट्रेन और मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और राहत कार्य जारी है।

जांच के आदेश, ट्रेनों का रूट बदला

रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या ट्रैक डैमेज को संभावित कारण माना जा रहा है। दुर्घटना के कारण धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें : माय भारत कैलेंडर: गर्मी की छुट्टियों के लिए पीएम मोदी ने किया जिक्र, जानें इसके खास पहलू

हेल्पलाइन नंबर:

  • भुवनेश्वर: 8455885999, 8114382371
  • कटक: 8991124238, 7205149591
  • भद्रक: 9437443469
  • संबलपुर जंक्शन: 8249999674
  • खुर्दा रोड: 6742492245
  • जाजपुर क्योंझर: 9124639558

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि असम सरकार ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है और प्रभावित यात्रियों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

रेलवे प्रशासन दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रहा है और जल्द ही इस पर आधिकारिक रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment