Jojoba Farming : एक बार इस पौधे को लगाओ और 100 साल तक सिर्फ पैसे गिनो

Avatar photo

Published on:

jojoba farming business

Jojoba Farming

आपके पास अगर कम खेती है और खेती भी बंजर है तो आप एक ऐसा पौधा लगा सकते हैं जो आपको 100 साल तक फल देता रहेगा और ये फल कोई आम फल नहीं बल्कि काफ़ी महँगा फल है भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है यहाँ पर खेती बाड़ी से जुड़े हुए काम करोड़ों लोग आज भी करते हैं लेकिन अब खेती को मुनाफ़े वाला काम नहीं माना जाता है इसी वजह से अब भारत में भी हो रहे हैं कई सारे ऐसे नये इनोवेशन जिनके द्वारा युवा पीढ़ी अच्छा ख़ासा मोटा मुनाफ़ा कमा रही है लेकिन बस आपको थोड़ी लेनी होगी रिस्क

आज कल अलग अलग प्रकार के पौधों की बिज़नेस चल रहे हैं और कुछ ऐसे पौधे हैं जो बंजर ज़मीन पर बड़ी आसानी से उग जाते हैं और देते हैं अच्छा मुनाफ़ा ऐसा ही एक बिज़नेस आइडिया हम आपको आज बताने वाले हैं जो 100 साल तक आप को कमाई करके देता रहेगा अगर आपके पास कोई ख़ाली पड़ी ज़मीन है तो आपके लिए है 

एक नया बिज़नेस करने का मौक जो आपको बहुत मुनाफ़ा दे सकता है

जानकारी के लिए बता दें कि एक फल है जिसका नाम है ‘जोजोबा’ जिसका तेल बाजार में 7 हज़ार प्रति रुपए लीटर के भाव बिकता है ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस बिज़नेस में कितनी कमाई हो सकती है जो जोजोबा ऑयल के बारे में शायद आपने ज़रूर सुना होगा ये हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है अगर एक बार इसकी खेती कर ली जाए तो इसमें बार – बार मेहनत की ज़रूरत नहीं पड़ती है और ग्लोबल मार्केट में तो जोजोबा ऑयल की डिमांड बहुत ज़्यादा है भारत के अंदर राजस्थान के सैकड़ों किसान आज कल इसकी खेती कर रहे हैं और लाखों रुपये कमा रहे हैं जो जोजोबा की खेती करके आप अपने लिए बढ़िया बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं

जोजोबा तेल की भारी डिमांड है मार्केट में और इसकी खेती करना ज़्यादा मुश्किल भी नहीं है यह एक प्रकार की झाड़ी वाला पेड़ है जो रेगिस्तान में भी उगाया जा सकता है मतलब कि अगर आपके खेत में पानी की कमी है या बंजर है और कम एरिया है तो आप इसकी बड़ी आसानी से खेती कर सकते हैं और जो जोजोबा का पेड़ 8 फ़ीट से लेकर 19 फिट तक लंबा होता है किसानों के लिए इसकी खेती करना ज़्यादा परेशानी भरा नहीं है इसमें ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगती है रेतीली मिट्टी में भी जो जोजोबा बढ़ी आसानी से हो जाता है इसको ज़्यादा पानी की भी ज़रूरत नहीं है इसमें खाद ज़्यादा भी नहीं डालना पड़ता है पानी की कमी है तो भी आप जोजोबा को उगा सकते हैं  अगर आप ऐसे किसान है जो बंजर ज़मीन के मालिक हैं और पानी की कमी है और उसके कारण आप कोई और खेती भी नहीं कर पाते तो जोजोबा खेती आपके लिए वरदान साबित हो सकती है

जोजोबा की डिमांड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बहुत ज़्यादा है यही कारण है कि इसका बहुत अच्छा दाम आपको मिल सकता है अगर 20 किलो जोजोबा के बीज आपके पास हैं तो इससे आसानी से 10 लीटर तेल निकल सकता है और एक बार जोजोबा का पौधा लगाने की बात 100 साल तक आपको इससे फ़सल मिलती रहेगी और आपकी कमाई होती रहेगी

जोजोबा का इस्तेमाल स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स में किया जाता है इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स प्रोडक्टस में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है इस वजह से लोगों में इसकी भारी डिमांड है इसमें बताया जाता है कि विटामिन व खनिज प्रचुर मात्रा में हैं  जोजोबा  तेल में विटामिन E, विटामिन B भी पाया जाता है जोजोबा घाव भरने , कोलेजन निर्माण का काम करता है इसका तेल एंटी ऑक्सीडेंट होता है यहाँ तक कि इस तेल में सनबर्न से भी राहत दिलाने की क्षमता होती है और ये बालों को भी बहुत मज़बूत बनाता है

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment