जयदीप अहलावत के डांस ने चुराया दिल, ‘जादू’ गाने से वायरल हुए मूव्स

Avatar photo

Published on:

Jaideep Ahlawat

Jaideep Ahlawat’s dance stole hearts : नेटफ्लिक्स की आने वाली थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स का पहला गाना ‘जादू’ इस हफ्ते रिलीज हुआ, और रिलीज़ होते ही छा गया—खासकर जयदीप अहलावत की वजह से। आमतौर पर गंभीर भूमिकाओं में दिखने वाले जयदीप ने इस गाने में अपनी डांसिंग स्किल्स से सबको चौंका दिया।

इस गाने में सैफ अली खान, निकिता दत्ता और जयदीप स्टेज पर जोरदार परफॉर्मेंस देते नजर आते हैं। सैफ ने जहां रेस सीरीज़ के जमाने की याद दिला दी, वहीं जयदीप ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें “विक्की कौशल के तौबा-तौबा मूव्स” से भी आगे बता दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस हुए दीवाने

गाने की एक क्लिप वायरल हुई जिसमें जयदीप शानदार आउटफिट में बैकअप डांसर्स के साथ बेहतरीन स्टेप्स करते नजर आते हैं। एक फैन ने लिखा, “जयदीप अहलावत डांस कर रहे हैं!!!??? यह पागलपन है।” वहीं दूसरे ने कहा, “उसे एक सोलो डांस एल्बम दो!” कुछ ने मज़ाक में लिखा, “2025 की बिंगो लिस्ट में जयदीप का ग्लैमरस डांस नहीं था, पर अब है!

यह भी पढ़ें : भूल चूक माफ़ ट्रेलर रिलीज़: शादी से पहले टाइम लूप में फंसी राजकुमार राव की लव स्टोरी

फिल्म की थीम और कास्ट

ज्वेल थीफ 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान(Saif ali khan) और जयदीप अहलावत(Jaideep Ahlawat) दो ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो एक अत्यंत कीमती अफ्रीकी ‘रेड सन हीरे’ को चुराने के मिशन पर निकलते हैं। साथ में हैं निकिता दत्ता और कुणाल कपूर। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है।

टीज़र के बाद से ही फिल्म के लिए उत्साह चरम पर है, लेकिन अब ‘जादू’ गाने ने उम्मीदों को और भी ऊंचा कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment