जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन, स्ट्रोक के बाद ICU में थीं भर्ती

Avatar photo

Published on:

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez’s mother passes away : बॉलीवुड अभिनेत्री Jacqueline Fernandez पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां किम फर्नांडिस का शनिवार, 6 अप्रैल 2025 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा (स्ट्रोक) पड़ा था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था।

24 मार्च को किम फर्नांडिस की तबीयत बिगड़ी थी और तभी से उनका इलाज चल रहा था। इस मुश्किल वक्त में जैकलीन अपनी मां के साथ हर पल मौजूद रहीं। कई बार उन्हें हॉस्पिटल जाते हुए भी देखा गया।

सलमान खान ने जताई संवेदना

जब किम अस्पताल में भर्ती थीं, तब अभिनेता सलमान खान भी उनका हालचाल लेने पहुंचे थे। वह जैकलीन के बेहद करीबी माने जाते हैं और ऐसे समय में उन्होंने उनका साथ दिया।

यह भी पढ़ें : Jio का धमाका ऑफर: अब 90 दिन तक रिचार्ज की टेंशन खत्म, फ्री Netflix और Hotstar भी

नहीं पहुंचीं IPL इवेंट में

Jacqueline Fernandez को 26 मार्च को IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करना था, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने इवेंट में शामिल न होकर परिवार को प्राथमिकता दी।

मां के साथ बेहद खास रिश्ता

जैकलीन अपनी मां किम के बेहद करीब थीं। उन्होंने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि “मेरी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं, हर मुश्किल वक्त में उन्होंने मुझे सहारा दिया।” किम फर्नांडिस मलेशियन थीं और एयर होस्टेस रह चुकी थीं, जबकि जैकलीन के पिता Elroy Fernandez एक बिजनेसमैन हैं।

अंतिम संस्कार की जानकारी अभी नहीं

फिलहाल जैकलीन या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही अंतिम संस्कार की तारीख या स्थान की जानकारी सामने आई है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment