गाजा में इजरायल के घातक हमले, 330 से अधिक लोगों की मौत

Avatar photo

Published on:

Gaza

Gaza War : गाजा में इजरायली हवाई हमलों की एक नई लहर शुरू हो गई है, जिसमें अब तक 330 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

नेतन्याहू सरकार ने संघर्ष विराम को किया समाप्त

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ सैन्य अभियान तेज करने का आदेश दिया है। इजरायली सेना (आईडीएफ) और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त बयान में कहा कि वे गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। इस हमले से पहले, अमेरिका और अन्य मध्यस्थों द्वारा संघर्ष विराम को जारी रखने के लिए वार्ता की जा रही थी, लेकिन वार्ता विफल रही।

इजरायल ने यह कार्रवाई ऐसे समय की जब गाजा में जारी संघर्ष विराम के तहत 60 से अधिक बंधकों को रिहा करने की बातचीत चल रही थी। नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करने और बंधकों को छोड़ने से इनकार करने के कारण यह हमला किया गया।

यह भी पढ़ें : नागपुर हिंसा: औरंगजेब की कब्र को लेकर झड़पें, कर्फ्यू लागू, 47 लोग हिरासत में

हमास की प्रतिक्रिया: “अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए नैतिक परीक्षा”

हमास के वरिष्ठ अधिकारी ताहिर नुनु ने इजरायल के हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजरायल की “आक्रामकता” को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। हमास के एक अन्य नेता इज्जत अल-रिशेक ने कहा कि नेतन्याहू के इस फैसले से गाजा में बंधकों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है।

नागरिकों पर भारी असर,Gaza के कई इलाकों में तबाही

चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाजा के देर अल-बलाह, खान यूनिस, राफा और गाजा सिटी में कई मकानों और इमारतों को निशाना बनाया गया। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इजरायल ने गाजा पर कम से कम 35 हवाई हमले किए हैं।

गाजा के अल अक्सा अस्पताल में घायलों की भारी भीड़ देखी गई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अधिकतर पीड़ित नागरिक हैं।

युद्ध विराम का अंत और आगे की स्थिति

जनवरी में संघर्ष विराम के पहले चरण के दौरान हमास ने 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में लगभग तीन दर्जन इजरायली बंधकों को रिहा किया था। हालांकि, दूसरे चरण पर कोई सहमति नहीं बन पाई और वार्ता असफल रही। इजरायल की इस कार्रवाई के बाद, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह एक सीमित सैन्य अभियान है या 17 महीने पुराने युद्ध की नई शुरुआत।

इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले से हुई थी, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे और 250 बंधक बना लिए गए थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा (Gaza) पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया, जिसमें स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 48,000 से अधिक लोग मारे गए और गाजा की 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment