इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और जरूरी जानकारी

Avatar photo

Published on:

Indian Navy Agniveer

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 : भारतीय नौसेना में अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो गई है।

यह भर्ती SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) और MR (मैट्रिक रिक्रूट) पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू – 29 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल 2025
  • संशोधन विंडो – 14 से 16 अप्रैल 2025
  • INET परीक्षा (स्टेज 1) – 25 मई 2025
  • स्टेज 2 चयन प्रक्रिया – जून 2025
  • नियुक्ति (चिल्का) – सितंबर 2025

योग्यता एवं आयु सीमा

  • SSR पद: 12वीं पास (मैथ्स और फिजिक्स अनिवार्य, साथ में केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय)।
  • MR पद: 10वीं पास।
  • आयु सीमा:
    • 02/2025 बैच – 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच जन्म होना चाहिए।
    • 01/2026 बैच – 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच जन्म होना चाहिए।
    • 02/2026 बैच – 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच जन्म होना चाहिए।

सैलरी और भत्ते

SSR पद:

  • ट्रेनिंग के दौरान – ₹14,600 प्रतिमाह
  • ट्रेनिंग के बाद – ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह
  • प्रमोशन के बाद – ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रतिमाह

MR पद:

  • पहले साल – ₹30,000 प्रतिमाह
  • दूसरे साल – ₹33,000 प्रतिमाह
  • तीसरे साल – ₹36,500 प्रतिमाह
  • चौथे साल – ₹40,000 प्रतिमाह

यह भी पढ़ें : UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस में 28,138 पदों पर भर्ती, अप्रैल में नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद

चयन प्रक्रिया

  1. INET परीक्षा (लिखित परीक्षा + PFT) – मई 2025
  2. स्टेज 2 चयन प्रक्रिया (PFT, लिखित परीक्षा, मेडिकल जांच) – जून 2025
  3. नियुक्ति (चिल्का) – सितंबर 2025

आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)

Indian Navy Agniveer भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी बनाएं।
  3. आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  4. शुल्क भुगतान करें (₹550 + 18% GST)।
  5. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

👉 जल्दी करें! आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment