मेरठ में एक और ‘सौरभ’ हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलाया हाथ, पति की गला दबाकर हत्या कर सांप से डसवाया

Avatar photo

Published on:

snake

Husband was strangled to death and then bitten by a snake : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में 25 वर्षीय मजदूर अमित उर्फ मिक्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने शुरुआत में सांप के डसने को कारण बताया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की परतें खोल दीं।

सांप के डसने का नाटक, गूगल और यूट्यूब से ली मदद

जांच में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या की। इसके बाद वारदात को हादसे का रूप देने के लिए अमरदीप ने पास के महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से विषैला वाइपर सांप खरीदा और उसे अमित के शव के पास छोड़ दिया।

मृत शरीर पर सांप (Snake)के डसने के 10 से ज्यादा निशान पाए गए, जिससे मामला भ्रमित हो गया। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने गूगल और यूट्यूब पर “सांप से हत्या करने के तरीके” सर्च किए थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। रिपोर्ट में शरीर पर कुछ असामान्य चोटों के निशान भी पाए गए। इसके बाद पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।

वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मृतक अमित का शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई दे रहा है और एक सांप बार-बार उसे डस रहा है। इस दृश्य ने गांव में सनसनी फैला दी थी।

यह भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स पर आ रही ‘ज्वेल थीफ’: सैफ, निकिता और जयदीप का ‘जादू’ गाना छाया, BTS वीडियो वायरल

सौरभ-मुस्कान हत्याकांड से मिलती-जुलती वारदात

यह घटना ठीक एक महीने पहले हुए सौरभ शुक्ला हत्याकांड से मेल खाती है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी ने मिलकर सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था। अब मेरठ एक और पत्नी-प्रेमी की खौफनाक साजिश का गवाह बना है।

हत्या के पीछे कारण

पुलिस के अनुसार, अमित को अपनी पत्नी और अमरदीप के संबंधों की भनक लग गई थी। वह इसका विरोध कर रहा था, जिससे परेशान होकर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment