गर्मियों में जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय

Avatar photo

Published on:

smelly shoes

Smelly Shoes : गर्मियों का मौसम आते ही पसीना और जूतों की बदबू एक आम समस्या बन जाती है। जूतों में जमी नमी और पसीने के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो बदबू का मुख्य कारण होते हैं। इस समस्या से न सिर्फ पहनने वाला व्यक्ति परेशान होता है, बल्कि आसपास के लोग भी असहज महसूस करते हैं।

महंगे स्प्रे और प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की बजाय कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

1. जूतों को धूप में रखें
नमी और पसीने के कारण जूतों में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो दुर्गंध पैदा करते हैं। जूतों को धूप में रखने से नमी सूख जाती है और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इससे जूते ताजगी भरे लगते हैं। कोशिश करें कि रोजाना कम से कम 2-3 घंटे जूतों को धूप में रखें।

यह भी पढ़ें : मीठे और प्राकृतिक तरबूज की पहचान कैसे करें? FSSAI ने बताए आसान टिप्स

2. बेकिंग सोडा का उपयोग करें
बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक डिओडोराइजर है, जो बैक्टीरिया और गंदगी को हटाने में सहायक होता है। रात में अपने जूतों में थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और सुबह इसे हिलाकर निकाल दें। इससे जूतों की बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।

3. सफेद सिरके का इस्तेमाल करें
व्हाइट विनेगर एक बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल पदार्थ है, जो जूतों की दुर्गंध को दूर करता है। एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी मिलाएं और इस मिश्रण को जूतों के अंदर स्प्रे करें। कुछ घंटों के लिए जूतों को सूखने दें। इससे बदबू गायब हो जाएगी।

4. टी-बैग का इस्तेमाल करें
टी-बैग भी जूतों की बदबू को दूर करने में सहायक हो सकता है। उबले हुए पानी में कुछ टी-बैग डालें और उन्हें ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इन टी-बैग्स को जूतों के अंदर रख दें। यह न केवल बदबू को दूर करेगा, बल्कि जूतों में ताजगी भी लाएगा।

5. जुराबों को रोजाना बदलें
गर्मियों में पसीने की वजह से गीली जुराबें जूतों में बदबू (Smelly Shoes) का कारण बनती हैं। रोजाना साफ और सूखी जुराबें पहनें। कॉटन या एंटी-बैक्टीरियल मटीरियल वाली जुराबों का इस्तेमाल करें, जो पसीने को सोखकर पैरों और जूतों को साफ रखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment