एल2 एम्पुरान निर्माता पर ईडी की छापेमारी, फेमा उल्लंघन का मामला

Avatar photo

Published on:

Gokulam Gopalan

Empuraan Movie Producer Gokulam Gopalan : मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की चर्चित फिल्म एल2: एम्पुरान अब एक नए विवाद में घिर गई है। फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन की कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों में छापेमारी की है। यह कार्रवाई तमिलनाडु और केरल में स्थित श्री गोकुलम चिट्स के विभिन्न परिसरों में की गई।

ईडी की इस कार्रवाई का संबंध फिल्म से जुड़े फंडिंग और गोपालन की चिटफंड कंपनी की विदेशी मुद्रा लेन-देन से बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, चेन्नई और कोची में फेमा के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है।

Gokulam Gopalan श्री गोकुलम चिट्स के मालिक हैं, जिसकी उपस्थिति तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में है। यह पहली बार नहीं है जब उनकी कंपनी जांच के घेरे में आई हो। 2017 में आयकर विभाग ने भी इस पर छापेमारी की थी, जिसमें आय छिपाने का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें : मनोज कुमार का निधन: ‘भारत कुमार’ ने 87 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

विवाद का एक और पहलू फिल्म एम्पुरान के कंटेंट को लेकर भी है। 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में कुछ दृश्य और संवादों को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों ने आपत्ति जताई है। आरोप लगाया गया है कि फिल्म में हिंदू समुदाय और आरएसएस को गलत तरीके से दर्शाया गया है। इसके बाद फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने 24 कट्स लगाने के निर्देश दिए थे।

गोकुलम गोपालन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य किसी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन से आवश्यक बदलाव करने को कहा है और कुछ संवादों को पहले ही म्यूट किया जा चुका है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment