रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 57 में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने घर की ओर 25 से ज़्यादा राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
घटना सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। उस समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्य और केयरटेकर अंदर थे। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। हमलावरों ने इमारत के भूतल और पहली मंजिल को निशाना बनाया, जबकि यादव ऊपरी मंज़िल पर रहते हैं।
एल्विश के पिता ने बताया कि अगर परिवार बाहर होता तो गंभीर हादसा हो सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी। फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस बीच, पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गिरोह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुटी है।