Eknath Shinde : महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान: एकनाथ शिंदे के ‘तांगा पलटने’ वाले बयान से हलचल

Avatar photo

Published on:

Eknath Shinde

Eknath Shinde News : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के एक बयान ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे हल्के में मत लो, नहीं तो तांगा पलट दूंगा।”

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि यह बयान किसके लिए था, तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि “जिसके लिए दिया है, वह समझ चुका है।”

किस पर था शिंदे का इशारा?

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिंदे का इशारा उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की ओर था, जो लगातार उनकी सरकार पर हमलावर है। वहीं, कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान महायुति सरकार में उनके सहयोगी भाजपा और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Punjab Police recruitment 2025 : 1,746 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

‘ऑपरेशन टाइगर’ और बढ़ता सियासी तनाव

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी इन दिनों ‘ऑपरेशन टाइगर’ चला रही है, जिसके तहत शिवसेना (यूबीटी) के कई बड़े नेता उनके खेमे में शामिल हो रहे हैं।

इस पर उद्धव ठाकरे ने भी तीखा पलटवार करते हुए कहा था, “आजकल मुझे इतने धक्के दिए जा रहे हैं कि मैं धक्का पुरुष बन गया हूं। लेकिन जिस दिन मैं धक्का दूंगा, उस दिन संभलने का मौका नहीं मिलेगा।”

महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदलेंगे?

शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र की राजनीति में अस्थिरता बढ़ रही है। भाजपा और शिंदे के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें भी आ रही हैं। ऐसे में उनके ‘तांगा पलटने’ वाले बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह राजनीतिक घमासान किस ओर जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment