भारतीय ओटीटी पर जबरदस्त क्राइम थ्रिलर्स की भरमार है, लेकिन हल्के-फुल्के और मनोरंजक कंटेंट की बात करें तो पंचायत जैसी वेब सीरीज़ को अब तक टक्कर देने वाला कोई शो नहीं आया। प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज़ दुपहिया (Dupahiya) कुछ उसी जोनर में आती है, जिसमें हास्य, सामाजिक संदेश और छोटे शहर की जिंदगी को मज़ेदार अंदाज में दिखाया गया है।
कहानी और थीम
इसकी कहानी बिहार के काल्पनिक गांव धड़कपुर में सेट है, जहां 24 सालों से कोई अपराध नहीं हुआ है। पूरा गांव उत्साहित है कि अगर एक साल और अपराध न हुआ, तो उन्हें ‘बोरिंग का पानी’ मिलेगा। लेकिन तभी गांव से एक दुपहिया (बाइक) चोरी हो जाती है, जिसे बनवारी (गजराज राव) ने अपनी बेटी रोशनी (शिवानी रघुवंशी) की शादी के लिए खरीदा था।
रोशनी के होने वाले दूल्हे की शर्त है कि शादी तभी होगी, जब उसे बाइक मिलेगी। इस चोरी के साथ ही गांव की शांति भंग हो जाती है और इसके इर्द-गिर्द कई दिलचस्प घटनाएं होती हैं।
(Dupahiya) वेब सीरीज़ का खास आकर्षण
‘दुपहिया’ अपने नौ एपिसोड्स में मनोरंजन, हास्य और सामाजिक संदेशों का शानदार मिश्रण पेश करती है। शो की हल्की-फुल्की कहानी आपको पंचायत और गुल्लक की याद दिलाती है, लेकिन इसमें अपनी अलग पहचान भी है। हर एपिसोड करीब 30 मिनट का है, जो इसे बिंज-वॉच करने के लिए परफेक्ट बनाता है।
यह भी पढ़ें : SpaceX Starship फिर फेल: लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूटा, आसमान में जलकर हुआ नष्ट
एक्टिंग और निर्देशन
गजराज राव ने हमेशा की तरह अपने अभिनय से दिल जीत लिया। उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली शिवानी रघुवंशी ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है। स्पर्श श्रीवास्तव, जिन्हें लापता लेडीज़ से पहचान मिली थी, ने यहां भी बेहतरीन काम किया है। भुवन अरोड़ा, रेणुका शहाणे और यशपाल शर्मा की एक्टिंग भी दमदार है।
निर्देशक सोनम नायर ने छोटे शहर की कहानी को बहुत ही सहज और प्रभावी तरीके से पेश किया है। चिराग गर्ग और अविनाश द्विवेदी की राइटिंग शो की जान है, जो हंसी-मजाक के साथ सामाजिक मुद्दों को भी उठाती है, जैसे- शादी में दहेज की मांग, महिलाओं की स्किन टोन को लेकर बनी धारणाएं और गांव से शहर की ओर पलायन।
क्या यह देखनी चाहिए?
अगर आपको पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज़ पसंद हैं, तो दुपहिया (Dupahiya) आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। यह शो न केवल हंसाता है, बल्कि रिश्तों और समाज की सच्चाई को भी हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करता है। हल्की-फुल्की मनोरंजन के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।