DU Assistant Professor Recruitment 2025: शिवाजी कॉलेज में निकली बंपर भर्ती, सैलरी ₹1.82 लाख तक

Avatar photo

Published on:

DU Assistant Professor

DU Assistant Professor Recruitment : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित शिवाजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती बिना लिखित परीक्षा के सिर्फ मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।

कौन-कौन से विषयों में वैकेंसी?

शिवाजी कॉलेज में कुल 17 पदों पर वैकेंसी है जो निम्नलिखित विषयों में हैं:

विषयपदों की संख्या
बॉटनी01
कंप्यूटर साइंस01
कॉमर्स01
एनवायरनमेंटल स्टडीज01
जियोग्राफी03
हिंदी04
इतिहास03
फिजिक्स01
पॉलिटिकल साइंस02

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 9617 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से, जानें पूरी प्रक्रिया

योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री (न्यूनतम 55% अंक) अनिवार्य है।
  • UGC/CSIR-NET परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • PhD धारक उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन प्रक्रिया:

  • उम्मीदवार shivajicollege.ac.in या du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • अंतिम तिथि: 26 अप्रैल 2025
  • अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलग फॉर्म भरना होगा।

चयन प्रक्रिया:

  • यह भर्ती मेरिट बेस्ड शॉर्टलिस्टिंग, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के ज़रिए की जाएगी।
  • कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

सैलरी और अन्य लाभ:

  • चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत प्रतिमाह ₹57,700 से ₹1,82,400 तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

श्रेणीशुल्क
अनारक्षित/OBC/EWS₹500
SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारमुफ़्त

जरूरी दस्तावेज:

  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • डिग्री/डिप्लोमा/कोर्स सर्टिफिकेट
  • NET/JRF प्रमाण पत्र
  • पीएचडी/एमफिल प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • रिसर्च पब्लिकेशन व अनुभव प्रमाण पत्र

अगर आप शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो DU के इस अवसर को हाथ से न जाने दें। समय रहते आवेदन करें और एक प्रतिष्ठित संस्थान में स्थायी प्रोफेसर बनने का सपना साकार करें।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment