DSSSB 2025 भर्ती: 8000 शिक्षकों की भर्ती का बड़ा मौका, जानें शेड्यूल और योग्यता

Avatar photo

Published on:

DSSSB

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) जल्द ही 8000 शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है। यह भर्ती दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए की जा रही है। शिक्षा विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में 7,928 शिक्षकों की कमी सामने आई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

DSSSB परीक्षा और भर्ती शेड्यूल

DSSSB द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न पदों के लिए परीक्षा 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 22 जून 2025 तक चलेगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी।

  • परीक्षा तिथियां:
    • 1, 11, 12, 23, 24 अप्रैल 2025
    • 6, 8, 22 जून 2025

भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : MPESB Group 4 भर्ती: 12वीं पास के लिए 966 पदों पर वैकेंसी, 17 मार्च तक करें आवेदन

भर्ती पद और योग्यता

दिल्ली नगर निगम स्कूलों में TGT, PGT, PRT, नर्सरी टीचर के पदों पर भर्ती होगी। पात्रता इस प्रकार है:

  • PGT: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री + B.Ed अनिवार्य।
  • TGT: ग्रेजुएशन + B.Ed + CTET पास।
  • प्राइमरी टीचर (PRT): ग्रेजुएशन + D.El.Ed + CTET अनिवार्य।
  • नर्सरी टीचर: न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास + नर्सरी टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा।

आयु सीमा और छूट

  • TGT/PGT: अधिकतम 32 वर्ष।
  • PRT/नर्सरी टीचर: अधिकतम 30 वर्ष (महिलाओं के लिए 40 वर्ष तक)।
  • आरक्षित वर्ग: OBC को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया

DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जल्द ही आवेदन शुरू होंगे। संभावना है कि भर्ती अधिसूचना अप्रैल या मई 2025 में जारी होगी।

जरूरी निर्देश और ड्रेस कोड

  • परीक्षा के दौरान आधे आस्तीन वाले हल्के कपड़े पहनने होंगे।
  • बड़े बटन, बैज या ब्रॉच वाली ड्रेस की अनुमति नहीं होगी।
  • कम एड़ी की चप्पल, सैंडल मान्य हैं, लेकिन जूते की अनुमति नहीं है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

DSSSB परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करें और अपनी तैयारी शुरू करें।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment