Disha Salian Case : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नए सिरे से जांच और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इस याचिका ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
दिशा सालियान (Disha Salian) के पिता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उनकी बेटी की मौत हत्या थी, जिसे आत्महत्या का रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि दिशा के साथ बलात्कार हुआ था और बाद में कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए साजिश रची गई। उनकी मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
विधानसभा में उठा मामला
महाराष्ट्र विधानसभा में भी इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक अमित साटम ने सरकार से सवाल किया कि आखिर चार साल बाद भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते मामले की जांच सही दिशा में नहीं बढ़ रही।
गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने सदन में बयान दिया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और सरकार निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
आदित्य ठाकरे का जवाब
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पिछले पांच सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। अगर मामला कोर्ट में है, तो मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा। यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है।”
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal’s Divorce Finalized; His ‘Sugar Daddy’ T-Shirt Grabs Attention
बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने
बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि दिशा सालियान के पिता की याचिका में तीन लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर आदित्य ठाकरे निर्दोष हैं, तो उन्हें जांच से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें सच का सामना करना चाहिए।”
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे ठाकरे परिवार को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद इस मामले को उछालना किसी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।
क्या है दिशा सालियान केस(Disha Salian Case)?
8 जून 2020 को दिशा सालियान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मुंबई के मलाड इलाके में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हुई थी। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में कई षड्यंत्र की थ्योरी सामने आईं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह मामला और चर्चा में आ गया था।
हालांकि, मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। अब इस मामले की फिर से जांच की मांग उठ रही है।अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस मामले में क्या फैसला देता है और क्या दिशा सालियान केस में कोई नया मोड़ आता है।