भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी है। यह मामला अब केवल एक निजी जीवन का फैसला नहीं रह गया, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों की नज़र में एक विवाद का विषय बन गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
चहल और धनश्री ((Dhanashree Verma) ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय थी। महामारी के दौरान, दोनों ने मजेदार डांस वीडियो और हल्के-फुल्के कंटेंट के जरिए फैंस का दिल जीता। हालांकि, शादी के दो साल बाद ही अगस्त 2022 में उनके अलग होने की अफवाहें फैलनी शुरू हो गईं।
सबसे पहले युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में “न्यू लाइफ लोड हो रही है” पोस्ट किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। इसके तुरंत बाद धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से “चहल” सरनेम हटा दिया। इन घटनाओं के बाद से उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
प्रतीक उटेकर और अन्य विवाद
इसी दौरान, धनश्री की एक तस्वीर कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ वायरल हुई, जिसमें दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे। इस तस्वीर ने आग में घी डालने का काम किया। इंटरनेट पर यह अफवाहें उड़ने लगीं कि धनश्री प्रतीक को डेट कर रही हैं।
इसी बीच, एक पुराने डांस वीडियो में Dhanashree Verma को भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ डांस करते देखा गया। ट्रोल्स ने इस पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया और उन पर चहल के साथ रिश्ते को तोड़ने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : अमाल मलिक ने किया बड़ा खुलासा, डिप्रेशन के चलते परिवार से बनाई दूरी
गुजारा भत्ता विवाद
धनश्री पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने चहल के साथ अपने रिश्ते का इस्तेमाल सिर्फ नाम और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया। बाद में जब गुजारा भत्ता की बात सामने आई तो इंटरनेट पर इस विषय को लेकर जमकर बहस छिड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई। हालांकि, कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए।
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने धनश्री को “गोल्ड डिगर” (सिर्फ पैसों के लिए शादी करने वाली) कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने कहा कि धनश्री एक पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर महिला हैं और उन्हें गुजारा भत्ता की जरूरत नहीं होनी चाहिए।
युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान
जब चहल और धनश्री तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट गए, तो चहल की “बी योर ओन शुगर डैडी” (अपना खर्च खुद उठाओ) लिखी टी-शर्ट ने नई बहस को जन्म दे दिया। इस टी-शर्ट को ट्रोल्स ने धनश्री पर कटाक्ष के रूप में देखा और चहल की तारीफ की गई कि वे अब “मजबूत” हो रहे हैं।
सेलिब्रिटी तलाक पर समाज की प्रतिक्रिया
इस तलाक ने सोशल मीडिया पर गहरी बहस छेड़ दी है। ट्रोल्स और कमेंट्स ने धनश्री की व्यक्तिगत छवि पर हमला किया। यह केवल चहल और धनश्री तक सीमित नहीं रहा। इस मामले ने सेलिब्रिटी तलाक में समाज की भूमिका और महिला अधिकारों को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं।