Death of ACP Pradyuman : भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्राइम शो ‘सीआईडी’ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम जल्द ही शो को अलविदा कह सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके किरदार की एक बम विस्फोट में मौत हो जाएगी।
कैसे होगा एसीपी प्रद्युम्न(ACP Pradyuman) का अंत?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ACP Pradyuman को खलनायक बारबोसा, जिसका किरदार तिग्मांशु धूलिया निभा रहे हैं, एक बम धमाके में मार देगा। इस धमाके में एसीपी अपनी जान कुर्बान कर देगा, जबकि सीआईडी टीम के अन्य सदस्य बच जाएंगे।
क्या यह किरदार सच में खत्म होगा?
सूत्रों के मुताबिक, इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जल्द ही प्रसारित होगा। हालांकि, निर्माता इस ट्विस्ट को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, ताकि इसे दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ बनाया जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सीआईडी में कई किरदारों को मृत दिखाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें कहानी में वापस लाया गया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एसीपी प्रद्युम्न का किरदार हमेशा के लिए खत्म किया जाता है या बाद में कोई नया ट्विस्ट आता है।
यह भी पढ़ें : पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट घोषित, फुलेरा की कहानी में फिर दिखेगा नया मोड़
सीआईडी की वापसी और शो का नया फॉर्मेट
‘सीआईडी’ मूल रूप से 27 अक्टूबर 2018 को ऑफ-एयर हो गया था। 2024 में इसे फिर से सोनी टीवी और नेटफ्लिक्स पर नए फॉर्मेट में पेश किया गया, जिसमें कई पुराने कलाकारों की वापसी हुई। इतना ही नहीं, शो का एक एनिमेटेड वर्शन ‘CID स्क्वॉड’ भी लॉन्च किया गया है।
प्रशंसकों की प्रतिक्रिया
शिवाजी साटम के किरदार के संभावित अंत की खबर से उनके प्रशंसकों में निराशा का माहौल है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस फैसले पर अपनी राय दे रहे हैं।
अब देखना होगा कि शो के निर्माता इस कहानी को किस मोड़ तक ले जाते हैं और क्या एसीपी प्रद्युम्न को वापस लाने की कोई योजना बनाई जाती है या नहीं।