PM Modi’s meeting with the President : देश इन दिनों कई राजनीतिक घटनाओं के चलते सियासी गर्मी महसूस कर रहा है। एक तरफ संसद से पारित वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं,
तो दूसरी ओर दिल्ली में बीजेपी के हाईलेवल नेताओं की बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात ने अटकलों को हवा दे दी है कि शायद कुछ बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आने वाला है।
नड्डा के घर जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीती रात हुई अहम बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह बैठक करीब ढाई घंटे चली। माना जा रहा है कि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक नीतियों और संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
PM Modi की राष्ट्रपति से एक घंटे लंबी मुलाकात
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में एक घंटे तक मुलाकात की। भले ही यह मुलाकात औपचारिक बताई जा रही हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे नड्डा आवास पर हुई बैठक के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
क्या सरकार कोई बड़ा निर्णय लेने जा रही है? क्या यह किसी संवैधानिक बदलाव या नए प्रशासनिक कदम की भूमिका हो सकती है?
यह भी पढ़ें : DU में ‘गोबर विवाद’: प्रिंसिपल के देसी प्रयोग के विरोध में DUSU अध्यक्ष ने लगाया गोबर
कश्मीर रेल लिंक पर मोदी की स्थगित यात्रा
उधर, पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा भी खराब मौसम के चलते स्थगित कर दी गई है। वह देश के बाकी हिस्सों को घाटी से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना का उद्घाटन करने वाले थे। इस रेल लाइन में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और लंबी सुरंगें शामिल हैं, और वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भी हाल ही में किया गया था।
वक्फ कानून को लेकर बिहार में विरोध, AIMIM विधायक का भड़काऊ बयान
वहीं, देश में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध जारी है। बिहार के किशनगंज में 20 अप्रैल को बड़े विरोध की तैयारी है, जबकि 14 अप्रैल को बहादुरगंज में AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ राजनीति कर रही है। इस बयान के बाद बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने उन्हें देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।