अगर आपके होठों के आसपास छाले हैं तो आपको cold sores की समस्या हो सकती है , जानें इसके बारे में

Avatar photo

Published on:

cold sores

Cold Sores : मुंह के आसपास उभरा हुआ छाला / फ़फलों या जो घाव होते हैं उन्हें cold sores कहते हैं cold sores एक ऐसा वायरल संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकते है और किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है यह छाले मुंह के आसपास किसी भी हिस्से में हो सकते है और ज्यादातर यह होठों के पास दिखाई देते हैं

यह छाले छोटे और तरल पदार्थ से भरे हुए होते हैं और ये फफोले हमेशा समूह के साथ होते हैं और ये जब फूटते हैं तो तो पपड़ी बन जाती हैं लेकिन ये सब जल्दी ठीक हो जाते हैं और ये cold sores किसी व्यक्ति को होते हैं तो उसके संपर्क में आना नहीं चाहिए ये किसी दूसरे व्यक्ति को भी हो सकता है

ये फफोले चूमने से और अन्य किसी कारणों से भी फैलते हैं किसी को भी ये फफोले या छाले हैं तो आप उनसे दूरी रखने का प्रयास करें ये ज्यादातर इन्फेक्शन की वजह से और हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस ,जिसे HSV 1 या HSV 2 के नाम से जानते हैं ये cold sores किसी अन्य वायरस से भी हो सकते हैं 

Cold Sores के लक्षण

Cold sores होने से पहले उस जगह पर दर्द का होना ,उस जगह पर छू लेने से खुजली या जलन भी हो सकती है, होठों के आसपास पानी से भरा लाल दाना , मांसपेशियों में दर्द ,कमजोरी, मसूड़ों में दर्द ,फफोले के फूटने के बाद उस जगह पर पपड़ी बन जाती है यही कुछ कारण है ये कुछ सामान्य लक्षण हैं जो 2 – 3 हफ्ते में ठीक हो सकते हैं

cold sores
cold sores

 

Cold Sores क्यों होते हैं 

Cold sores होने के कारण हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस HSV 1 ये मुंह के आसपास  की जगह को प्रभावित करता है यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से होते है या उनकी कोई व्यक्तिगत चीज को इस्तेमाल करने से होती है जैसे की तौलिया,उनके बर्तन और यह एक बार सही होने के बाद दोबारा भी प्रभावित कर सकता है 

Cold Sores के उपाय

कोल्ड सोर्स के कोई निश्चित उपाय नहीं है अगर ऐसी कोई समस्या है तो सबसे पहले डॉक्टर को जाकर दिखाएं पर ये कुछ सामान्य जानकारी है जो आपको हम नीचे बता रहे हैं

  • जिस व्यक्ति को यह कोल्ड सोर्स समस्या है वह व्यक्ति धूप में कम आने की कोशिश करें
  • खट्टी चीज का इस्तेमाल न करें 
  • एंटीवायरस दवाइयों का सेवन कम करें किसी भी संक्रमण व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें 
  • अगर किसी व्यक्ति को यह समस्या है तो उसको चूमने से बचें 
  • अगर किसी को यह समस्या है उसकी निजी वस्तुओं को इस्तेमाल करने से बचें जैसे उसकी तोलिया, बर्तन और भी उसकी व्यक्तिगत चीजें 
  • अगर किसी व्यक्ति को यह समस्या है तो उसको समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिए 

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

1 thought on “अगर आपके होठों के आसपास छाले हैं तो आपको cold sores की समस्या हो सकती है , जानें इसके बारे में”

Leave a Comment